होडल, डोरीलाल गोला आर्य समाज रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन धर्मशाला के प्रांगण में गुरूवार को जैन युवा जागृति मंच के तत्वाधान में नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख
यअतिथि के रूप में होडल उप पुलिव अधीक्षक दिनेश यादव मौजूद रहे जबकि अध्यक्षता होडल थाना प्रभारी सुरेंद्र ङ्क्षसह राठी ने की। शिविर में 270 महिला-पुरूषों को कोरोना के टीके लगाए गए। जैन युवा जागृति मंच के तत्वाधान में गुरूवार को श्री दिगम्बर जैन धर्मशाला में आयोजित शिविर के शुभारंभ पर मुख्यअतिथि दिनेश यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के समय पर वैज्ञानिकों, डॉक्टर्स, सुरक्षाकर्मियों, सफाईकर्मियों तथा समाजसेवियों के अतुल्य योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनके अथक प्रयासों के कारण ही इस महामारी पर काबू पाया गया है। शिविर के इस मौके पर कोरोना महामारी के कारण काल का ग्रास बने लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई। शिविर में जैन युवा जागृति मंच तथा सहयोगी संस्थाओं द्वारा डॉ पंकज के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स तथा कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स के रूप में विशेष रुप से सम्मानित किया गया। शिविर में जागृति मंच के सदस्यों ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क, सेनेटाइजर व सामान्य दूरी पर विशेष ध्यान दिया हुआ था। शिविर में आसपास व अन्य कालोनियों से पहुंचे 270 महिला-पुरूषों को टीके लगाए गए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी होडल यशपाल गर्ग,,समाजसेवी जगमोहन गोयल, धन्नामल जैन, विष्णु गौड़, योगेश सौरोत, सुनील तायल, निरंजन लाला पार्षद, जैन युवा जागृति मंच के प्रधान विपिन उर्फ लक्की जैन, संदीप जैन, नितेश जैन कुन्नी जैन, प्रथम जैन, विनोद जैन, राहुल जैन, अनुज जैन, संदीप जैन पिंटू, गिर्राज जैन, गौरव जैन, रोबिन जैन, कपिल जैन, अनिल जैन, नितिन जैन, सचिन जैन, जितेंद्र जैन, रोहित जैन, विपिन जैन, सोनू जैन, समाजसेवी सतीश जैन, डॉ राजेश जैन, सुभाष जैन, विकास जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Comments