बैंक मैनेजर सहित तीन पर करोड़ों का घोटाला का मामला दर्ज

Khoji NCR
2021-06-17 09:11:05

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के विभिन्न शाखाओं के प्रबंधकों पर कथिततौर पर धोखाधड़ी के आरोप लगाते आए हैं। और ऐसा ही एक मामला नूह सदर थाना के गांव आकैड़ा में इस मामले म

ं लंबे समय से ग्रामीण आवाज उठा रहे है। और अब उनकी मेहनत रंग लाई है। तथा पुलिस ने तत्कालीन बैंक मैनेजर व अन्य के खिलाफ कागजों पर हेर फेर करके लोगों से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मोहित गोयल ब्रांच मैनेजर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक आंकेड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सचिन कुमार मीणा पुत्र बिसम्बर दयाल निवासी वार्ड नंबर 14 ढिल्लों कॉलोनी हनुमानगढ़ राजस्थान व मनीष कुमार पुत्र श्री राम निवासी परागपुर थाना बावल जिला रेवाड़ी, धीरेज पुत्र सुदेश कुमार निवासी सुरजनवास थाना सदर महेंद्रगढ़ ने आपस में साज बाज होकर अपने कार्यालय में बैंक की शाखा से 1,08, 93,129 रुपए फर्जी कागजात के बल पर गैरकानूनी तरीके से अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस एफआईआर नंबर 231 पर 419,420,467,468,471,120 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में आरोपी फरार है। इस बारे में आंकड़ा पीपी पुलिस ने माना कि शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की जांच जारी है।

Comments


Upcoming News