खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह, निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दिनांक 15.06.2021 को चेन्नई से मानेसर (गुरुग्राम) आते समय NRV कम्पनी की गाड़ी से चालक व उसके स
ाथियों द्वारा गाडी की सील तोडकर अमेजॉन कम्पनी के 133 मोबाईल फोन रेडमी चोरी करने के मामले में 01 आरोपी को 04 घंटे के अन्दर-2 गिरफ्तार करके उसके कब्जे से करीब 7,50,000 रुपये के 85 मोबाईल फोनों को बरामद किया – पुलिस प्रवक्ता कार्यालय, जिला पुलिस नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 15.06.2021 को चेन्नई से मानेसर (गुरुग्राम) आते समय NRV कम्पनी की बन्द बॉडी कंटेनरजीप गाड़ी से चालक व उसके साथियों द्वारा गाडी की सील तोडकर अमेजॉन कम्पनी के 133 मोबाईल फोन रेडमी चोरी करने का मामला सामने आया था । जो NRV कम्पनी के मालिक नवीन बस्सीट पुत्र नरेश चन्द निवासी समालखा साउथ वेस्ट, नई दिल्ली की दरखास्त पर थाना सदर नूंह पुलिस ने गाडी के चालक सहाबुद्दीन उर्फ खसड निवासी ढाणा जिला नूंह व उसके साथियों के खिलाफ संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया । जिस पर प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह, निरीक्षक अमित कुमार ने तत्परता दिखाते हुये जांच पडताल की व अनुसंधान के सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुये 01 टीम गठित करके मुकदमा की गहनता से जांच आरंभ की तथा चोरीशुदा मोबाईल फोनों व आरोपियों की तलाश हेतु विशेष अभियान आरंभ किया । अभियान के दौरान 04 घंटे के अन्दर-2 ही चोरी की वारदात का खुलासा करते हुये आरोपी गाडी चालक सहाबुद्दीन उपरोक्त का सुराग लगाकर गुप्त सूचना के आधार पर मुकदमा में गिरफ्तार करके मौका से चोरी हुये 20 मोबाईल फोन रेडमी प्लास्टिक कट्टा से बरामद करके सहाबुद्दीन उपरोक्त से गहनता से पूछताछ की गई । आरोपी सहाबुद्दीन उपरोक्त को दिनांक 16.06.2021 को माननीय अदालत में पेश करके चोरीशुदा मोबाईलों की बरामदगी व पूछताछ के लिये 01 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया । जो आरोपी ने रिमांड अवधि के दौरान अपने रिहाईसी मकान गांव ढाणा जिला नूंह से चोरीशुदा 65 मोबाईल फोन रेडमी को बरामद कराया है । मुकदमा में अन्य आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा । आरोपी सहाबुद्दीन उपरोक्त को आज नियमानुसार अदालत में पेश किया गया ।
Comments