तावडू, 16 जून (दिनेश कुमार): शहर के वार्ड नंबर 3 निवासी 1 महिला ने वार्ड नंबर 2 निवासी 1 व्यक्ति पर उसके पति सट्टे के रूपए देने के दबाव में जहर खाने का आरोप लगाया है। जिससे उसके पति की मौत हो गई। पुलिस
े मृतक व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर नामजद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। शहर के वार्ड नंबर 3 निवासी फिरदोश ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका पति गुलफान काफी समय से सट्टा खेलने के लिए वार्ड नंबर 2 निवासी अली मौहम्मद के पास जाता था। जब उसेे इस बात का पता चला तो उसने गुलफान को समझाया व सट्टा खेलने से मना किया। उसके समझाने पर गुलफान ने सट्टा खेलना छोड़ दिया। गुलफान को सट्टा खिलाने वाला अली मौहम्म अक्सर उनके घर गुलफान के पास आता रहता था। गत 13 जून को वह उनके घर आया और गुलफान की बाईक जबरन छीन ली व अपने साथ ले गया। जब उसने उसे मना किया तो वह बोला कि गुलफान के पास उसके रूपए हंै और उसने बाईक देने से मना कर दिया। उसके बाद अली मौहम्मद ने बाकि रूपए देने के लिए उसे धमकी दी और कई बार रास्ते में गुलफान को धमकाया। इस कारण गुलफान ने दबाव में आकर जहर खा लिया और अपनी जान दे दी। पुलिस ने फिरदोश की शिकायत पर अली मौहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Comments