तावडू, 16 जून (दिनेश कुमार): आल इंडिया डीवाईओ के युवा नेता बृजमोहन के नेतृत्व में तावडू के युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार तावडू को ज्ञापन सौंपा। युवा नेता बृजमोहन ने बताया कि कोरोना काल
में देश व प्रदेश में बेरोजगारी व महंगाई भयंकर रूप से बढी है। करोडों लोग या तो अपना स्थाई रोजगार गवां चुके हैं या फिर वे तनख्वाह कटौती का दंस झेल रहे हैं। वर्तमान समय में बेहताशा महंगाई को झेलते हुए जैसे.तैसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। मेवात जैसे इलाके में तो और भी बुरा हाल है। उन्होंनेे बताया कि सत्ता पर काबिज होने से पहले भाजपा ने करोडों रोजगार देने का वादा किया था लेकिन अब रोजगार की मनमानी व तर्कहीन परिभाषाएं गढ रही है। एक सप्ताह कोई आदमी एक घण्टा भी अपना श्रम बेचता है तो सरकार उस आदमी को रोजगार प्राप्त बता रही है। एक तरफ सरकारी महकमों में पद रिक्त पडे हैं। दूसरी तरफ युवा बेरोजगारी व इस महंगाई में तंगहाली के चलते अवसादग्रस्त होकर आत्महत्या कर रहे हैं व अपराधी बनने पर मजबूर हो रहे हैं। मनरेगा में भी मजदूरों को घोषित सालाना 100 दिन का काम नहीं मिल रहा है। सरकार चंद कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए रोजगरोन्मुख संस्थानों का निजीकरण करती जा रही हैं। जिससे रोजगार के बचे.खुचे अवसर हैं वे भी समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने मांग की कि सभी को रोजगार दिया जाए, जब तक रोजगार नहीं मिलता तब तक जीने लायक बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। सरकारी विभागों में रिक्त पडे पद तुरन्त भरे जाएं। रोजगार के अधिकार को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया जाए। सरकारी संस्थानों का निजीकरण न किया जाए। बढती महंगाई को रोकने हेतु ठोस कदम उठाये जाएं। स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। सभी नागरिकों को मुफ्त व बेहतर इलाज की गारंटी दी जाए। इस अवसर पर कुलदीप, सुदेश, रविंदर, रोहित, ललित, कमल व प्रवीण शामिल थे।
Comments