तावडू, 16 जून (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव खोरी कलां से पुलिस ने सूचना पर 1 युवक को अवैध हथियार सहित काबू कर लिया। पुलिस ने नामजद युवक के खिलाफ आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस क्राईम की रोकथाम के लिए गांव खोरी कलां में मौजूद थी कि सूचना मिली कि गांव खोरी कलां निवासी बकौरा अपनी बाइक पर गांव सुनारी से खोरी की तरफ आ रहा है। जिसके अवैध देशी कट्टा है। पुलिस ने सूचना पर खोरी कलां सरकारी स्कूल टी प्वाईंट पर नाकाबन्दी की, तो कुछ समय बाद गांव सुनारी की तरफ से 1 नौजवान लडक़ा बाइक पर आता दिखाई दिया। जिसने पुलिस पार्टी को देखकर बाइक को अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे वह सडक़ के किनारे गिर गया। जिसे पुलिस टीम ने काबू किया तो उसने अपनी पहचान खोरी कलां निवासी आबीद उर्फ बकौरा के रूप में कराई। जिसकी तलाशी लेने पर 1 देशी कट्टा 315 बोर बरामद हुआ। कट्टे को खोलकर चैक किया तो 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर मिला। पुलिस ने आबिद के खिलाफ आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments