तावडू खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डीपीसी ने ली स्कूल मुखियाओं की बैठक।

Khoji NCR
2021-06-16 13:33:00

तावडू, 16 जून (दिनेश कुमार): शहर के पचगावां रोड पर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को जिला परियोजना समन्वयक डाक्टर अब्दुल रहमान खान ने सभी विद्यालय मुखियाओं की 1 संयुक्त बैठक ली। बै

ठक में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बच्चों का दाखिला करना, रिपोर्ट कार्ड वितरित करना, एमआईएस अपडेट करना तथा सेक्शन और सब्जेक्ट एलोकेशन, बुक डिस्ट्रीब्यूशन आदि कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 16 से 18 आयु वर्ग में स्कूल न जाने वाले बच्चों को इस सत्र में पहली बार आर्थिक मद्द उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वह मुक्त या दूरस्थ शिक्षा माध्यम से अपनी शिक्षा जारी रख पाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी का ख्याल रखना विभाग की शीर्ष प्राथमिकता है। जिसके तहत स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्रत्येक राज्य या केंद्रशासित प्रदेश द्वारा चिह्नित स्कूल न जाने वाले बच्चों की जानकारी संग्रहित करने के लिए 1 ऑनलाइन मॉड्यूल विकसित किया है और इन आंकड़ों को विशेष प्रशिक्षण केंद्रों के साथ प्रबंध पोर्टल पर व्यवस्थित किया जाएगा। वहीं एपीसी डाक्टर अभिषेक सिंह ने कहा कि स्कूलों में 6 से 14 आयु वर्ग में स्कूल न जाने वाले बच्चों के लिए उम्र के अनुकूल प्रवेश को सुगम बनाने के क्रम में समग्र शिक्षा योजना में वित्तीय प्रावधान किए गए हैं। ताकि स्कूलों में उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने और शिक्षण में आए अंतर को पाटने के लिए विशेष प्रशिक्षण का प्रबंध किया जा सके। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी रमेश मलिक, नीरज गुप्ता, बीआरपी ओम प्रकाश, एबीआरसी भूप सिंह सहित सभी विद्यालय मुखिया मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News