मांस तस्करों ने पुलिस पार्टी पर किया जानलेवा हमला, 1400 किलो मांस बरामद

Khoji NCR
2021-06-16 11:51:26

पिकअप में ऊंट का मांस लादकर दिल्ली ले जा रहे थे बेचने। एक आरोपित गिरफ्तार। फिरोजपुर झिरका, विजय शर्मा : यहां के बोडीकोठी साकरस मार्ग पर ऊंट मांस तस्करों को पकडऩे गई पुलिस पार्टी पर तस्करों ने

जानलेवा हमला कर दिया। इसमें एक पुलिस के जवान को चोट लगी है। हालाकि पुलिसकर्मीयों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए भी आरोपितों को घेर लिया और उनकी गाड़ी से 1400 किलो मांस बरामद कर एक आरोपित को दबोच लिया। आरोपित की पहचान धमेंद्र निवासी कठूमर जिला अलवर राजस्थान के रूप में हुई है। जबकि भागने वाले दूसरे आरोपित की पहचान सिराज निवासी वार्ड 15 फिरोजपुर झिरका के रूप में बताई गई है। पुलिस ने उक्त मामले में धारा 307, 332, 353, 186, 429, 120बी और 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सीएस स्टाफ के प्रभारी कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को पुलिस के जवान बोडीकोठी पर अपराधों की रोकथाम हेतु तैनात थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि उपरोक्त आरोपित एक पिकअप में ऊंटों का वध कर उसका मांस दिल्ली की ओर बेचने ले जाने वाले हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर साकरस बोडीकोठी मार्ग पर नाकाबंदी शुरू कर दी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस को सामने से एक पिकअप आती दिखी जिसे रूकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास जिसमें एक पुलिसकर्मी को चोट आई। पुलिस पर जानलेवा हमला कर भाग रहे आरोपितों का मुस्तैदी के साथ पीछा किया गया जिसके बाद पुलिस से घिरता देख एक आरोपित गाड़ी छोडक़र भाग गया। जबकि दूसरा पकड़ा गया। गाड़ी की तलाशी पर पुलिस को उसमें से 1400 किलो ऊंट का मांस बरामद हुआ। प्रभारी ने बताया कि एक आरोपितों को पकड़ा जा चुका है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। इस मामले से कई ओर भी आरोपित जुड़े हुए हैं जल्द ही इन्हें भी पकड़ा जाएगा।

Comments


Upcoming News