महिलाओं की उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है ऋण : उपायुक्त शक्ति सिंह -

Khoji NCR
2021-06-16 10:59:47

महिला विकास निगम की ओर से दी जा रही है शिक्षा ऋण पर 5 फ़ीसदी सब्सिडी नूंह , 16 जून : जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि हरियाणा महिला विकास निगम महिलाओं के सामजिक और आर्थिक जीवन स्तर को ऊंचा उठाने

े लिए कार्य कर रहा है । उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिक्षा के लिए हरियाणा महिला विकास निगम महिलाओं को उच्च शिक्षा व्यवसायिक /तकनीकि डिप्लोमा स्नातक व चिकित्सा सम्बन्धी आदि कोर्सों के लिए 01.04.2007 से बैकों के माध्यम से शिक्षा ऋण पर उपलब्ध करवा रहा है । उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज दर पर सबसिडी देने की पहल हरियाणा महिला विकास निगम ने की है। इसमें देश व विदेश में शिक्षा लेने वाली महिलाओं/लडकियों को लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया की अधिक जानकारी हेतू निगम के जिला प्रबन्धक कार्यालय हरियाणा महिला विकास ,निगम वार्ड न0 2 एकता कॉलोनी शाहपुर नगली रोड नूहँ (मेवात) मोबाईल न0 7015487239 पर संपर्क कर सकते है।

Comments


Upcoming News