जरूरी वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी से आम जनता में हाहाकार। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। मोदी जी ने देश के लोगों को अच्छे दिन आने के सपने दिखलाए थे, भाजपा की गलत नीतियों के कारण ही आज उनके सपनों को ग
रहण लग गया है। यह कहना है मिशन एकता समिति की प्रदेश महासचिव कृष्णा राणा का। राणा का कहना है कि भाजपा के शासनकाल में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और बसों व ट्रेनों के किराए लगातार बढ़ रहे हैं। एक तरफ कोविड जैसी विश्वव्यापी महामारी में लॉकडाउन होने के कारण लगभग 2 करोड़ लोगों का रोजगार चला गया है, तो दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। इसके अलावा पिछले एक साल में लगभग 90 फीसदी लोगों की आय प्रभावित हुई है। भाजपा के शासनकाल में देश में महंगाई बेलगाम हो गई है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परिवहन लागत बढ़ रही है, जिससे रोजमर्रा में उपयोग होने वाली वस्तुओं और किरायों में बढ़ोतरी हो रही है। कई लोग आर्थिक मंदी के चलते खुदकुशी करने पर मजबूर हो रहे हैं। राणा का कहना है कि सबसे ज्यादा दिक्कतें खाद्य पदार्थों, तेलों ओर दाल की बढ़ी हुई कीमतों से हो रही हैं, क्योंकि ये सभी ऐसी चीजें हैं जो रोजाना उपयोग में आने की वजह से उपभोक्ता पर सीधा असर कर रही हैं। चाय, चावल, मसाले के अलावा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की बढ़ती कीमतें भी लोगों को परेशान कर रही हैं। राणा ने मांग की है कि केंद्र सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी लाकर उपभोक्ताओं को राहत देने का काम करे।
Comments