नूह जिला पुलिस उप अधीक्षक श्री सुधीर तनेजा ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत। खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूह जिले की शहीद हसन खान मेवाती चिकित्सा महाविद्यालय नलहड़ में रक्तदान शिविर का एक
अभियान अंचल लोगों के सहयोग से आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन के दौरान रक्त दाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे DSP हेडक्वार्टर नूह श्री सुधीर तनेजा जी ने बताया कि रक्तदान महादान होता है जिसमें किसी भी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है रक्तदान सेहत के लिए अच्छा होता है इस रक्तदान शिविर में एकल अंचल अभियानों के प्रधान अधिवक्ता दिनेश नागपाल का विशेष योगदान रहा इस मौके पर नूह ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर पूनम सिंह, डॉ शैलेश कुमार मिश्रा, डॉक्टर निरव सैनी, डॉ कमलजीत मलिक, ब्लड डोनेशन कैंप ऑर्गेनाइजर दिनेश नागपाल एडवोकेट, टेक्निकल सुपरवाइजर जाकिर हुसैन, रईस खान,लैब टेक्निकल मुख्य रूप से मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि रहे नूह जिले के हेडक्वार्टर DSP श्री सुधीर तनेजा द्वारा सभी रक्त दाताओं को रक्तदान का प्रमाण पत्र व बेज लगाकर सम्मानित किया गया।
Comments