नपा की निर्वाचित कार्यकारीणी भंग, एसडीएम ने प्रशासक के रूप में लिया चार्ज

Khoji NCR
2021-06-15 12:05:43

प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश की 43 नगर पालिकाओं व नगर परिषदों को किया है भंग। चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका : प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के बाद फिरोजपुर झिरका की निर्वाचित

कार्यकारीणी का कार्यकाल पूरा होने पर उसे भंग कर दिया गया है। नपा के भंग होने के बाद बतौर प्रशासक के रूप में एसडीएम रीगन कुमार ने मंगलवार को चार्ज संभाल लिया। अब उन्हीं की देखरेख में नपा के तहत चल रहे विकास कार्य हो सकेंगे। बता दें कि मई 2016 में नगर पालिका का चुनाव संपन्न हुआ था। 13 जून को जयसिंह सैनी ने चेयरमैन का जिम्मा संभाला था। हालाकि पार्षदों के बगावत करने पर उनके बाद अशोक गुर्जर को चेयरमैन चुना गया था। अब वर्तमान में निर्वाचित कार्यकारीणी का पांच साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। कार्यकाल पूरा होने के बाद अब प्रधान, चेयरमैन व पार्षदों की कार्य शक्तियां समाप्त हो गई हैं। कार्य-शक्तियां समाप्त होने के पश्चात नगर पालिका की जिम्मेदारी बतौर प्रशासक एसडीएम ने संभाल ली है। नियम के अनुसार प्रशासक के पास ही नगर पालिका की वित्तिय एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी देखेंगे। 22 जून को हो सकता है प्रधानी का ड्रा : नपा के भंग होने की अधिसूचना आते ही शहर में चुनावी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस बार प्रदेश सरकार नगर पालिका में सीधे चुनाव करा सकती है। यानी चेयरमैनी का चुनाव सीधे जनता करेगी। जनता की ही वोट से इस बार चेयरमैन चुना जाना है। इससे पहले चेयरमैन का चुनाव पार्षद करते थे। इस दौरान पार्षदों की खरीद फरोख्त आम बात थी। सरकार ने इस प्रथा पर रोक लगाने के लिए सीधे चुनाव कराने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार इससे पहले धारुहेड़ा, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, अंबाला सहित कई जगह चेयरमैनी का सीधा चुनाव करा चुकी है। लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि इस बार फिरोजपुर झिरका में चेयरमैनी का सीधे चुनाव होगा। 22 जून को चेयरमैनी का ड्रा निकाले जाने की चर्चा है। देखने की बात ये होगी कि इस बार चेयमैनी किस कैटेगरी में जाती है। इसकी चर्चा शहर में बनी हुई है। ------------ हाउस का कार्यकाल पूरा हो चुका है। अधिसूचना के बाद ज्वानिंग रिपोर्ट भेजी गई है। चार्ज संभाल लिया गया है। सरकारी हिदायतों के अनुसार नपा के तहत होने वाले कार्यो को करवाया जाएगा। रीगन कुमार एसडीएम, फिरोजपुर झिरका।

Comments


Upcoming News