ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह ने बताया है कि खण्ड ईण्डरी के गांवों खेडीकंकर, गजरपुर, किरा, कुतुबगढ़, मैलावास, ठेकढाका, ढेकली व राहुका का लालडो
ा के अन्दर के ड्राफ्ट नक्शे मालिकों के नाम व प्रॉपर्टी के एरिया सहित सर्वे ऑफ इण्डिया से प्राप्त हो चुके है जोकि 04 जून 2021 से सम्बंधित गांवों में सार्वजनिक स्थान/चौपाल/पंचायत घर/ग्राम सचिवालय पर आमजन के अवलोकनार्थ उपलब्ध है। इस बारे में ग्राम पंचायत प्रशासक एवं बी.डी.पी.ओ. ईण्डरी द्वारा निर्धारित स्थान पर प्रत्येक कार्य दिवस में 04 जून से 04 जुलाई 2021 तक हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 26 के तहत ग्रामवासियों/संपत्ति मालिकों से गांव के लाल डोरे के अन्दर की प्रोपर्टी से सम्बंधित दावे व आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। इस बारे में ग्राम पंचायत प्रशासक एवं बी.डी.पी. ओ. ईण्डरी द्वारा 06 जुलाई 2021 को ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा।
Comments