मेवात मॉडल स्कूल में ग्रास रूट पर कैंप का आयोजन किया गया: डिस्टिक लीगल सर्विस अथॉरिटी नूह के सीजेएम प्रतीक जैन

Khoji NCR
2021-06-15 11:58:57

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। मंगलवार को मेवात मॉडल स्कूल में ग्रास रूट पर कैम्प का आयोजन किया। जिसमें पैनल एडवोकेट ताहिर हुसैन शिकरावा व मेवात मॉडल स्कूल के सभी स्टॉप मौजूद रहे। डिस्ट्रि्टि

क लीगल सर्वििस अथॉरिटी के सीजेएम प्रतीक जैन कहा कि जन जागरूकता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह एक मात्र प्रभावी उपाय हैं जो लोगों की सोच को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ कोविड महामारी से लडऩे के लिए बदल सकता है। हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तीन परियोजनाएं जिनमें मास्क शिष्टाचार पर एक लघु-एनिमेटेड क्लिप, 'कोरोना होम वॉरियर्स एक जागरूकता अभियान व कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए एक परियोजना 'होप शुरु की है। ताकि व सभी बच्चे इस परियोजना का लाभ मिल सके। ओर कहा कि ने कहा कि मास्क को सही ढंग से पहनने के बारे में जनता के बीच ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से कोविड एनिमेशन तैयार किया गया है। एक अन्य परियोजना 'कोरोना होम वॉरियर्स एक जागरूकता अभियान की संकल्पना कोविड-19 के खिलाफ रोकथाम पर अधिकतम जन जागरूकता पैदा करने और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के प्रभावी कार्यान्वयन जैसे कि सही तरीके से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथों को धोना, हाथों की सफाई आदि के लिए की गयी थी। इस अभियान के तहत दो प्रभावी माध्यमों बच्चों और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता पैदा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को इसलिए चुना गया है कि क्योंकि वे जागरूकता पैदा करने का एक बड़ा माध्यम हैं। जब बच्चों द्वारा कुछ मुद्दे उठाए जाते हैं तो उन पर मुद्दों का अत्यधिक प्रभाव पड़ता है। इसके विपरीत, सोशल मीडिया लोगों को अपनी कहानियों व बातों को सांझा करने तथा दुनिया भर में नए दर्शकों तक पहुंचने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में कार्य करता है। हालसा द्वारा बच्चों को उनके घर से बाहर कदम रखे बिना ऑनलाइन माध्यम से एनिमेटेड फिल्में, पोस्टर, बैनर आदि जागरूकता सामग्री प्रदान की जाएगी। बच्चें इस उद्देश्य के लिए किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, स्नैपचैट या किसी अन्य सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। भाग लेने वाले बच्चों को हालसा से प्रमाण-पत्र और मान्यता प्राप्त होंगी। हालसा द्वारा शुरू की गयी अगली परियोजना 'होप संघर्ष से उत्कर्ष तक हम आपके साथ हैं। इस परियोजना को उन बच्चों की मदद करने के लिए तैयार किया गया है। हालसा, नालसा स्कीम के बारे में पैनल एडवोकेट ताहिर हुसैन शिकरावा ने बारीकी से सभी को समझाया और बताया कि कोरोना महामारी से हमें लड़ना है डरना नहीं है। और किसी भी सहायता के लिए डालसा का हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया। इस मौके पर डालसा के सीजेएम प्रतीक जैन, पैनल एडवोकेट ताहिर हुसैन शिकरावा, खंड शिक्षा अधिकारी झिरका फिरोजपुर से बलवीर,बीओ तावडू से रमेश मलिक, मेवात मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल रविंद्र कुमार व स्टाफ़ मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News