धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। जिलेभर से कोरोना को जडमूल से समाप्त करने के लिए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह की डोर टू डोर ऑक्सीजन पहुचाने की पहल अनेक कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी बनकर आई। लिहाजा जिलाभ
मे कोरोना संक्रमित मरीजों को 977 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडरों की डोर टू डोर सप्लाई करके उन्हें स्वस्थ किया। गांव मुरलीपुर निवासी 72 वर्षीय धनपत सिंह सहित अनेक कोरोना संक्रमित मरीज ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई सही समय पर मिलने से उपायुक्त यशेन्द्र सिंह और कोसली के एसडीएम एवं नोडल अधिकारी होशियार सिंह का धन्यवाद करते नहीं थकते। गांव मुरलीपुर निवासी 72 वर्षीय धनपत सिंह जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एवं डीसी यशेन्द्र सिंह का धन्यवाद करते हुये कहते हैं कि उनकी हालत गंभीर होने पर जब ऑक्सीजन के लिए डिमांड की तो तुरंत रिस्पोंस मिला और समय रहते ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए। वे अब पूरी तरह कोरोना को परास्त करते हुये स्वस्थ हैं, और भरे मन से कहते हैं कि डीसी का भला करैे भगवान, उसनै मेरी बचा ली जान। आपको बता दें कि गांव मुरलीपुर निवासी धनपत सिंह 10 मई को अचानक निमोनिया की शिकायत हुई तो उसके भतीजे प्रवीण राव ने उन्हें रेवाड़ी स्थित सक्सेना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने कोरोना टैस्ट किया तो धनपत पॉजिटिव मिले, अस्पताल में तीन दिन तक उपचाराधीन रहने के बाद भी वृद्ध धनपत की सेहत मे कोई सुधार नहीं आया, तो एकाएक प्रवीण राव ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कराया और उन्हें घर लेकर आए तथा चैन्नई मे कोरोना का इलाज कर रहे विशेषज्ञ डॉ एस जयरमण से रिपोर्ट भेजकर वीडियो कॉलिंग के जरिए उनका इलाज कराया, इस बीच फेफड़ों में संक्रमण के चलते उन्हें ऑक्सीजन स्पॉट पर रखा गया था, जिसके चलते उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी। वहीं डीसी यशेन्द्र सिंह के निर्देशन में प्रशासन द्वारा जिलेभर में मरीजों के लिए डोर टू डोर ऑक्सीजन डिलीवरी सुविधा शुरू की जा चुकी थी। धनपत के भतीजे प्रवीण राव ने बताया कि उन्हें जब भी ऑक्सीजन सिलेंडर बुक कराया तो निर्धारित समय में उनके घर डिलेवरी हुई। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन डिलीवरी के मामले में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह और रेडक्रॉस सोसायटी टीम की जितनी प्रशंसा की जाय, उतनी कम है। प्रवीण राव कहते हैं कि डीसी स्वयं मरीजों के तीमारदारों से फ़ोन करके बाकायदा डिलीवरी सिस्टम की हर रोज मोनिटरिंग भी कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते जिला रेवाड़ी के किसी भी मरीज की जान नहीं जानी चाहिए। डीसी यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सचिव आबिद अली, लेखाकार सतीश मस्तान, संजय मनचंदा, यशपाल शर्मा एडवोकेट, नितेश अग्रवाल एडवोकेट, बृजेश अग्रवाल, धीरज गोयल, रूपेश गुप्ता, प्राध्यापक हरीश, कप्तान सिंह, दीपक सैनी, भारत वशिष्ठ, अनमोल गुप्ता, प्रवेश, राजेश कुमार पटवारी, लवली सोनी, निखिल भारद्वाज और हर्ष भारद्वाज की टीम डोर टू डोर ऑक्सीजन सप्लाई कर मरीजों की जीवन की डोर को मजबूती प्रदान कर रही है।
Comments