दमकल केंद्र में आग पर काबू पाने के लिए नहीं है, कोई गाड़ी।

Khoji NCR
2021-06-15 11:46:12

जर्जर हालत में पड़ा दमकल केंद्र का कमरा लिखित रूप से दे चुके हैं, शिकायत नहीं होती कोई कार्यवाही चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका। लगभग चार लाख वाले लोगों की आबादी वाले उपमंडल फिरोजपुर झिरका में दम

ल वाहन खराब होने की वजह से विशेष परिस्थितियों में आग लग जाने पर कोई दमकल वाहन नहीं है। आपको बता दें दमकल वाहन HR-74-A-7936 का पंप व होजरील खराब होने के कारण दमकल गाड़ी बंद रोड खड़ी है। दमकल विभाग के लोगों ने दमकल केंद्र जिला नूँँह अस्थाई तौर पर मँगवाई है,परंतु दमकल वाहन H R-74-5656 का भी पंम,मॉनिटर, होजरील खराब होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है। दमकल कर्मियों को आज तक अपना कार्यालय भी नहीं मिल पाया है और ना ही गाड़ी को खड़ा करने के लिए गैराज बनाया गया है। यहां तक की जहां दमकल केंद्र है,वहां का कमरा भी जर्जर हालत में है जहां कर्मचारी डर के साए में रहते हैं। वही यूनियन प्रधान जिला मेवात अरशद हुसैन,साकिर हुसैन,मनजीत सिंह,राजकुमार जाकिर,नितिनओमप्रकाश ने बताया कि बरसात के मौसम में हर समय कमरे की छत गिरने का भय रहता है। इस विशेष समस्या के संबंध में नगर पालिका सचिव को भी अवगत करा चुके हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं होती इसके अलावा नपा कर्मचारियों को भी इस बाबत समस्या के बारे में लिखित रूप से दे चुके हैं परंतु नपा कर्मचारी कागज को फेंक कर मारते हैं और उनसे कुछ पूछा जाता है,तो साफ कह देते हैं हमें इस बारे में कुछ नहीं पता। दमकल विभाग के कर्मचारियों का यह भी कहना है कि वह अपनी जेब से पैसे देकर गाड़ी का कार्य करवाते हैं उसके बाद भी उनकी पेमेंट नहीं मिल पाती। क्या कहते हैं?नपा सचिव ललित गोयल। जब इस समस्या के बारे में नगर पालिका सचिव को फोन मिलाया गया तो उन्होंने कोई फोन नहीं उठाया ना ही इस बाबत समस्या को लेकर उपयुक्त आश्वासन मिला।

Comments


Upcoming News