विश्व बुजुर्ग दुव्र्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर सेवा सम्मान कार्यक्रम आयोजित

Khoji NCR
2021-06-15 11:36:39

होडल, 15 जून, डोरीलाल गोला संकट मोचन जन कल्याण सेवा समिति खाम्बी पलवल द्वारा आज विश्व बुजुर्ग दुव्र्यवहार जागरुकता दिवस के अवसर पर सोमवार को सेवा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्र

में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष चरणसिंह सिंह तेवतिया रहे संचालन संस्था अध्यक्ष सतीश कुमार तथा कोषाध्यक्ष जगबीर सौरोत ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर शिक्षाविद् महेश गौड़ विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि चरण सिंह तेवतिया ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में माता-पिता को प्रथम देवता माना गया है, इसलिए हमें सदैव उनकी सेवा में तत्पर रहना चाहिए। माता-पिता के कारण ही हमें इस सुंदर जगत को देखने तथा ईश्वर की भक्ति करने का अवसर प्राप्त हुआ है। भारत देश माता-पिता भक्त श्रवणकुमार की परंपरा का देश है तथा वर्तमान समय में यह हम सब की जिम्मेदारी है कि उन नैतिक मूल्यों को जीवित रखें। इस अवसर पर 11 जरूरतमंद बुजुर्ग महिलाओं को सेवा आहार (राशन) वितरित किया गया। इस अवसर पर देवेंद्र सौरोत, राजीव कुशवाहा, लक्ष्मण बजरंगी, गगन गुप्ता, विनोद चंदेल, फतेह राम शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News