रक्तदान शिविर में 41 रक्तदाताओं ने दिया रक्त

Khoji NCR
2021-06-15 11:36:19

होडल, 15 जून, डोरीलाल गोला अन्तर्राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस के अवसर पर अलायन्स क्लब इंटरनेशनल शाखा ग्रीन एवं स्नेह संस्कृति डिस्ट्रिक्ट 150 फरीदाबाद ने गांव बुढैना में रक्त दान शिविर का आयोजन कि

ा। इस शिविर में रक्त एकत्र करने का कार्य डिवाइन चैरीटेबल ट्रस्ट फरीदाबाद के सदस्यों के द्वारा किया गया। शिविर में 41 रक्तदाताओं ने रक्त दान कर देश के प्रति अपना योगदान दर्ज कराया। रक्तदान शिविर अलायन्स क्लब इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वाण पर आयोजित किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अलाय केजी अग्रवाल शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस समय कोरोना वायरस की वजह से पूरे भारतवर्ष के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी है। आपका किया हुआ रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। रक्तदान समय की मांग है। अलायन्स क्लब पूरे भारतवर्ष में रक्त दान शिविर के आयोजन कर रही है । अलायन्स क्लब इंटरनेशनल का लक्ष्य इस वर्ष में कम से कम 5000 यूनिट ब्लड एकत्र कर के मानवता की मदद में भागीदार बनना है। अलाय केजी अग्रवाल जी ने क्लब के सभी सदस्यों के कार्य की सराहना की। गांव के प्रधान भी इस शिविर में उपस्थित रहे तथा भविष्य में और भी ज्यादा सहयोग करने का वायदा किया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य रक्त दाता अलाय प्रवीण शर्मा की सुपुत्री उम्र 21 वर्ष एवं अलाय संगीता जैन उपजिला गवर्नर अलायन्स क्लब इंटरनेशनल थी। मुख्य बात यही थी कि रक्तदाता में कोरोना वायरस के मुक्त दिखाई दे रहे थे। जो लोग सब्जी खरीदने के लिए घर से बाहर नहीं आ रहे थे वो खुशी खुशी रक्त दान कर रहे थे। इस शिविर में प्रधान अलाय केशव बंसल, सैकेट्री अलाय धर्मेन्द्र गोयल, अलाय अशोक जैन, अलाय प्रवीण चौधरी, अलाय प्रवीण शर्मा, अलाय संजय जैन, अलाय अशोक जिन्दल, अलाय रविन्द्र मंगला उपस्थित रहे। अलाय अनिल गोयल सहायक अन्तर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं अलाय एम एवं जैन सचिव नार्थ मल्टीपल काउन्सिल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

Comments


Upcoming News