तावडू, (दिनेश कुमार): शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सैकंडरी स्कूल में गुरूवार को 1 कार्यक्रम को आयोजन कर विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर म
ख्यअतिथि एसडीएम डाक्टर नरेश कुमार के रूप में मौजूद थे। वहीं आईपीएस हेमेन्द्र मीणा, ब्लाक समिति चेयरमैन नरेश यादव, नगरपालिका चेयरपर्सन मनीता गर्ग भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। विद्यालय प्रिंसिपल मुकेश कुमार शास्त्री ने कहा कि दिव्यांगों के प्रति सामाजिक सोच बदलकर उनके जीवन के तौर तरीकों को बेहतर बनाने के लिए दिव्यांग के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आम जन को भी इसमें योगदान देना होगा। वहीं इस दौरान प्रिंसिपल, प्रधान सुरेश, राम बाबू, दिव्यांग छात्र शिक्षिका अनुराधा मटानिया व विद्यालय स्टाफ सदस्यों ने मिलकर दिव्यांग बच्चों को गर्म कपडे, जैकेट, जूते, जुराब, टोप आदि वितरित किए। एसडीएम नरेश यादव ने दिव्यांग छात्रों की किसी भी प्रकार की परेशानी को दूर करने का आश्वासन दिया। वहीं उन्होंने विद्यालय के गेट से मंच तक सडक बनवाने को भी कहा। वहीं उन्होंने लोगों से आहवान किया कि दिव्यांग बच्चों के समुचित विकास पर जोर दें। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की ओर से एसडीएम को तुलसी का पौधा स्नेह भेंट किया गया।
Comments