नारनौल, 15 जून। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में बनी सभी सरकारी ईमारतों में पेयजल की उपलब्धता संबंधित सर्वे किया ज
एगा। यह जानकारी देते हुए जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह आदेश दिए गए थे कि ग्राम पंचायतों की सभी सरकारी ईमारतों जैसे सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी, पंचायत घर, आश्रमशाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व चौपाल आदि सरकारी ईमारतों में पीने के पानी की उपलब्धता संबंधित सर्वे करवाया जाए। इसी संदर्भ में जिला के सभी 8 ब्लॉक में सर्वे करवाने के लिए खंड संसाधन संयोजकों द्वारा टीमें गठित कर सर्वे शुरू किया जा चुका है। सर्वे के दौरान सक्षम युवाओं का सहयोग लिया जा रहा है। जो गांव-गांव जाकर संबंधित सरकारी ईमारत के संबंधित कर्मचारी से फार्म में दिए गए 10 सवालों के जवाब भरें जाएंगे ताकि ईमारत में पेयजल की क्या स्थिति है इसकी जानकारी प्राप्त हो सके। इन सवालों में पेयजल कनैक्शन की वैधता, पानी का टैंक, भंडारण क्षमता, पानीं की शुद्धता की जांच, शौचालय के लिए पानी की उपलब्धता, सोख्ता गड्डा, रैन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक आदि विषयों की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि सभी ग्राम पंचायतों की ईमारतों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। इस बारे में सभी डिविजनों के उपमंडल अभियंताओं को सर्वे टीम को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मौके पर बीआरसी इंद्रजीत, विक्रम सिंह, अनिता, अंकुर, अजीत आदि उपस्थित रहे।
Comments