चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- खंड की सबसे बड़ी पंचायत साकरस में 33 केवी का बिजली घर होने के बाद भी ग्रामवासियों को समय पर पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलती है। 24 घण्टे बिजली न मिलने के कारण साक
रस गाँव के मौजिज लोगों ने दर्जन भर ग्रामीणों के साथ बिजली घर पहुंचकर प्रशासन व हरियाणा सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट किया है औऱ ग्राम पंचायत साकरस के लिए 24 घंटे बिजली देने की मांग की है गाँव के लोग पिछले कई सालों से इसको लेकर प्रशासन तक अपनी मांग रख चुके हैं औऱ लगातार संघर्ष कर रहे हैं,उन्होंने कहा है कि पंचायत ने बिजली घर के लिए 2 एकड़ जमीन दी है जिसमें बिजली घर बना हुआ है कोई भी पंचायत किसी भी संस्था या विभाग के लिए जमीन देती है तो अपने फायदे के लिए देती है लेकिन ग्राम पंचायत साकरस के लिए 1 दिन भी 24 घंटे बिजली नहीं दी गई हम इसी को लेकर जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार से मांग करते हैं कि हमें 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जाए। अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम इसको लेकर बड़े स्तर पर अपनी लड़ाई लड़ेंगे और 24 घंटे बिजली लेकर ही रहेंगे यह हमारी मांग है इस मौके पर समीम, सलामु, करीम, सालिम, जुनेद,अफ़ज़ल,इरशाद, अब्बास, तैयब,अल्ली,साहिब,वसीम,शाद, आदि मौजूद रहे।
Comments