तावडू में वार्ड नंबर 8 में सफाई व बंदरों की समस्या, वार्डवासी परेशान।

Khoji NCR
2021-06-14 12:50:44

तावडू, 14 जून (दिनेश कुमार): शहर के वार्ड नंबर 8 में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। जिससे वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और मच्छर मक्खियां फैल रही हैं। वहीं वार्ड में पिछले लंबे समय से बंदरों का

आतंक मचा हुआ है। जिस कारण वार्डवासी भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। वार्डवासियों ने नगरपालिका प्रशासन से समस्याओं के समाधान की मांग की है। शहर के वार्ड नंबर 8 निवासी संजय कुमार, सतपाल, आवेश कुमार, सोनू, तुषार, सुमन, जीतराम, अजय, मनोज कुमार आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले में सफाई कर्मचारी महीनों-महीनों तक गली व नालियों की सफाई के लिए नहीं आते है। जिसके कारण गली का कूडा दूधर-उधर फैला रहता है। इसी प्रकार नालियों की सफाई न होने के कारण नालियों में काफी मात्रा में मच्छर पनप रहे हैं। यदि सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो डेंगू, मलेरिया व ऐसी कई प्रकार की बीमारियां फैलने की आशंका है। वहीं वार्ड में पिछले लंबे समय से अवारा बन्दरों ने मोहल्ले में आतंक मचा रखा है। यह बंदर घरों में घुस कर नुकसान कर रहे हैं व वार्ड वासियों को भी क्षति पहुंचा रहे हैं। बन्दरों के आतन्क के कारण वार्ड वासियों के अन्दर भयावह स्थिति बनी हुई हैं। जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है। वार्डवासियों ने जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की है। नगरपालिका सचिव सुनील रंगा ने बताया कि बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए जल्द बंदर पकडो अभियान चलाया जाएगा। वहीं सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त कराकर समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

Comments


Upcoming News