--जिला रेवाड़ी का रिकवरी रेट हुआ 97.97 प्रतिशत

Khoji NCR
2021-06-14 12:46:39

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। जिला में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव अब कम हो रहा है और हालात दिनों-दिन सुधर रहे हैं। नए मामलों में गिरावट आई है। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लग

ातार बढ़ रही है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि हमें अभी भी सावधानी बरतनी है और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी। हमें फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, दो गज की दूरी, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना आदि नियमों का प्रयोग करना है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिला में आज कोविड संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं, कोविड संक्रमण से आज 10 नागरिक स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमण से आज जिला में कोई भी मृत्यु नहीं हुई है। जिला में कोविड संक्रमण के कुल 155 मामले सक्रिय हैं। इनमें से 133 नागरिक होम आइसोलेट किए हुए हैं। जिला में आज आरटी-पीसीआर व रेपिड एंटिजिन के कुल 1636 सैंपल लिए गए। जिला में अब तक ब्लैक फंगस के 31 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। जिला में अब तक 2 लाख 53 हजार 825 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Comments


Upcoming News