खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह आज ज़िला रेडक्रास नूह में आयोजित रक्तदान शिविर में मेवात कारवाँ के दर्जनों सदस्यों ने हिस्सा लिया और रक्तदान कर अपनी सामाजिक ज़िम्मेवारी निभाई ।इस अवसर पर मेवात
ारवाँ के अध्यक्ष डॉ अशफाक आलम ने बताया कि हर वर्ष अंतराष्ट्रीय रक्तदाता दिवस पर मेवात कारवाँ के साथी अपनी खुशी से रक्तदान करते हैं और बीच-बीच में जब भी किसी को ख़ून की ज़रूरत होती है तो संगठन के साथी रक्तदान करते हैं। इस अवसर पर रक्तदान कैम्प के मुख्य अतिथि उपयुक्त एंव ज़िला रेडक्रास सुसाईटी के अध्यक्ष श्री शक्ति सिंह ने कैम्प में हिस्सा लेने वाले सभी संगठनों को बधाई देते हुए मेवात कारवाँ के कामों की तारीफ की और कहा की मेवात कारवाँ के सदस्यों ने करोना महामारी में भी ज़िला प्रशाषन का बहुत सहयोग किया है।मेवात के दूसरे संगठनों को भी मेवात कारवाँ की तरह ऐसे कामों में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर मेवात कारवाँ के साथियों ने उपायुक्त महोदय को N- 95 मास्क भेंट कर करोना महामारी में हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिलाया।कैम्प में एक्शनएड,मेवात कारवाँ के शबाबुल हसन,ईसब खान, मुबारिक अटेरना,वसीम सैफी, बरकत मलिक,सलामुद्दीन , मुस्तुफा खान,चावा खान इत्यादी ने हिस्सा लिया और रक्तदान किया।
Comments