जिले का रिकवरी रेट 97.16 फीसदी:- उपायुक्त

Khoji NCR
2021-06-14 12:41:31

नूंह उपायुक्त शक्ति सिंह ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना टैस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिला उपायुक्त ने बताया कि कुल 704 लोगों का सैंपल लिया गया था। जिसमें पिछले दिन की रिपोर्ट म

लाकर 415 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए, इसके अलावा 543 रिपोर्ट्स का रिजल्ट आना अभी बाकी है। जिले के हिसाब से सुखद खबर यह है कि 05 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं इसके अलावा जिला उपायुक्त ने बताया कि पूरे जिले में 02 नए केस आए हैं । जिले के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि जिले का रिकवरी रेट 97.16 फीसदी तक पहुंच चुका है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.28 फीसदी है। वहीं मृत्यु दर की बात करें तो पूरे जिले की मृत्यु दर 02.20 फ़ीसदी से है। जिले के अगर कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक लगभग 275200 के करीब कुल सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 267211 सैंपल नेगेटिव रहे और 4562 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा 2093 सैंपल का रिजल्ट आना अभी बाकी है। जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या अभी 23 है। जिले के लिए सुखद खबर यह है कि कोरोना के चलते आज कोई मृत्यु नहीं हुई है। जिला उपायुक्त ने कहा है कि अधिक से अधिक लोग आगे बढकर अपना कोरोना टेस्ट कराए। अगर किसी कोरोना के मरीज को किसी प्रकार की किसी परेशनी आती है तो उसे तुरंत नजदीकि अस्पताल या मैडिकल कालेज में भर्ती किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है इसलिए हम सभी को पूरी सावधानी बरतनी होगी। जैसे अपने हाथों को बार-बार सेनिटाईजर से साफ करे, मास्क का प्रयोग व एक-दूसरे से दो गज दूरी का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाईड लाईन का पूरा करें।

Comments


Upcoming News