जुनेद के परिवार से मिलने जमालगढ पहुंचे आफताब, सरकार को चेताया

Khoji NCR
2021-06-14 12:39:58

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद सोमवार को पुनहाना के जमालगढ गांव पहुंचे जहां उन्होंने मृतक जुनैद के परिवार से मुलाकात की, उन

्हें हिम्मत बंधाते हुए कहा कि इस दुखद समय में वो पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। जुनैद के परिजनों ने चौधरी आफताब अहमद को बताया कि फरीदाबाद पुलिस के कर्मचारियों ने उनसे पैसे भी वसूले और उनके बेटे को थर्ड डिग्री देकर टॉर्चर भी किया, जिसके कारण जुनैद की मौत हो गई। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि परिवार को पूर्ण न्याय दिलाने के लिए वो उनके साथ खड़े हैं, दोषियों के खिलाफ कठोर कारवाई की मांग वो सरकार से करते हैं। पहले दिन ही विधायक आफताब अहमद ने हरियाणा पुलिस के डीजीपी मनोज यादव आईपीएस, पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद व मेवात के एसपी से बातचीत की है और मामले में कठोर कारवाई की मांग की है। चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के अनुसार आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ पहले भी संगीन आरोप लगे थे लेकिन करवाई नहीं हुई थी, फरीदाबाद पुलिस के साथ साथ बीजेपी सरकार की कार्यप्रणाली भी गंभीर सवालों के घेरे में हैं। पहले भी मेवात के नेहदा गांव के साहिब नामक युवक की सारे आम हत्या कर दी गई थी जिसमें पुलिस के खिलाफ़ कोई करवाई नहीं हुई, उस वक्त सरकार के खिलाफ शोर मचा रहे कुछ नेता आज बीजेपी सरकार की गोद में मौन बैठे हैं। आफताब अहमद ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस के दोषी कर्मचारियों , अधिकारियों को उनके किए गलत काम की सजा दिलाने के लिए हर प्रयास व संघर्ष किया जाएगा। मामला चण्डीगढ़ तक उठाया जायगा, बीजेपी सरकार में ऐसी घटनाएं आम हो चली हैं, पहले भी साहिब हत्याकांड को पुलिस ने अंज़ाम दिया था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाने में विफल साबित हुई है, पुलिस गुंडों के सामने नतमस्तक नजर आती है लेकिन आम लोगों से पुलिस का व्यवहार बेहद गलत है। जब कोई पुलिस अधिकारी इस तरह गलत गुंडों जैसी हरकत करता हो तो फिर आम जनता पुलिस प्रशासन में कैसे यकीन कर पाएगी।

Comments


Upcoming News