ग्रीन बैल्ट से अवैध कब्जे हटाने की मांग का लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Khoji NCR
2021-06-14 12:38:44

ग्रीन बैल्ट से 19 जून तक प्रशासन ने अवैध कब्जे नहीं हटाए तो बजरंग दल और राम सेना स्वंय 20 जून को जेसीबी से हटाएंगे हथीन/माथुर : सोमवार को बजरंग दल और राम सेना ने संयुक्त रूप से एसडीएम को ज्ञापन सौं

कर मांग की है कि ग्रीन बैल्ट में बैठे अवैध कब्जाधारियों को 19 जून तक हटवाया जाए ताकि वे ग्रीन बैल्ट में पेड पौधे लगा सकें। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि हथीन-पलवल मार्ग पर चुंगी मोड से लेकर बिजली बोर्ड तक इंडस्ट्रीयल एरिया की ग्रीन बैल्ट में कुछ लोगों द्वारा कबाडे व अन्य प्रकार के कामों के लिए अवैध कब्जे किए हुए हैं। जिसके कारण ग्रीन बैल्ट नाममात्र की ग्रीन बैल्ट बनकर रह गई है। इस बारे में वे अनेक बार एसडीएम, डीसी, सीएम विंडो एवं फरीदाबाद के स्टेट ऑफिसर को लिखित रूप में शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन अवैध कब्जाधारियों की मजबूत पकड होने के कारण आज तक उक्त अवैध कब्जे नहीं हटवाए गए हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि 19 जून तक उक्त अवैध कब्जाधारियों को यहां से नहीं हटाया गया तो 20 जून को हम स्वंय जेसीबी द्वारा इन्हें हटाने का काम करेंगे और इस दौरान जो भी कोई अप्रिय घटना घटती है तो प्रशासन उसका स्वंय जिम्मेदार होगा। बजरंग दल और राम सेना के पदाधिकारियों ने उक्त ज्ञापन एसडीएम के वरिष्ठ लिपिक जोगेन्द्र चौहान को सौंपा। इस अवसर पर बजरंग दल और राम सेना के काफी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News