क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर, टूटे चालीस घरों के पानी के कनेक्शन।

Khoji NCR
2021-06-14 12:36:55

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-पिछले एक डेढ़ सालों से शहर के मुख्य बाजार क्षतिग्रस्त अवस्था से जूझ रही सड़क निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा चालीस लाख रुपए की लागत से शुरू किया जा रहा ह

। जेसीबी मशीन द्वारा सड़क तोड़ने के दौरान 40 घरों व दुकानों के पानी के कनेक्शन टूट गए हैं। कनेक्शन टूट जाने की वजह से हजारों लीटर पानी सड़क पर व्यर्थ में ही बह रहा है। जिसकी वजह से लोगों को जलापूर्ति के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बता दे जून के महीने की कड़ी गर्मी के कारण वैसे ही लोगों को इस समय पानी की काफी जरूरत होती है परंतु लोक निर्माण विभाग द्वारा सिंडिकेट बैंक से लेकर लाल कुआं चौक तक की सड़क तोड़ने के दौरान 40 घरों व दुकानों के पानी के कनेक्शन टूट गए हैं जिसके कारण लोगों लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है तथा उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा पानी की समस्या की पूर्ति करने के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं शहर के कुछ लोग संदीप अग्रवाल, मोहित सोनी, कैलाश सिंगला, जितेंद्र गोयल, केंद्र पाल सोनी ने बताया कि पानी के कनेक्शन टूट जाने की वजह से लोगों घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पानी की कमी को दूर करने के लिए पैसे से पानी के कैंपर मंगवाए जा रहे हैं, और इधर से लोक निर्माण विभाग सड़क मरम्मत का कार्य तेजी से नहीं कर रही है ताकि पानी के टूटे हुए कनेक्शनों को दोबारा दुरुस्त किया जा सके और लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके। ऐसे में जन स्वास्थ्य विभाग को भी टूटे हुए पानी के कनेक्शनों को जोड़ने का कार्य करना चाहिए, ताकि पानी की मुख्य समस्या से लोगों को जूझना ना पड़े।

Comments


Upcoming News