कुरुक्षेत्र, 14जुन (सुदेश गोयल):आप' युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष गौरव बख्शी ने आस्ट्रेलिया में भारतीय झंडे को जलाने व भारत देश को अपशब्द कहने वालों के ख़िलाफ़ अपनी बात रखने व अपनी मातृभूमि का पक्
ष लेने का ख़ामियाज़ा कुरुक्षेत्र निवासी विशाल उर्फ़ राहुल जूड को भुगतना पड़ रहा है।आस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने वाला विशाल पिछले लम्बे अरसे से जेल में बंद है। इसके पीछे बड़ी राजनीतिक दुर्भावना के पूर्ण आसार हैं। देश विरोधी ताक़तों का सामना करने वाले विशाल पर अनर्गल आरोप लगा कर उसे जेल से बाहर नहीं आने दिया जा रहा।सूत्रों से पता लगा है कि जेल में भारत विरोधी सोच के लोग उसे कष्ट देने की कोशिशों में लगे हैं।और ज़्यादा समय अगर विशाल जेल में रहा तो कोई भी दुर्घटना विशाल के साथ हो सकती है। गौरव बख्शी ने कहा कि विशाल उर्फ़ राहुल जूड बचपन से उनके साथ पढ़ा है।उसके मन में देश प्रेम की भावना बचपन से ही पनपी थी।देश में रह कर इसी का विरोध करने वालों के ख़िलाफ़ क़ानून बनाने की बात वह करता था।वह कभी कोई ग़ैर क़ानूनी कार्य नहीं कर सकता। गौरव बख्शी ने कहा कि वह अपने बचपन के मित्र को सुरक्षित जेल से बाहर लाने के लिए हर दरवाज़ा खटखटाएँगे।हरियाणा सरकार व भारत सरकार के नुमाइंदों को जल्द ही मिलकर सारा मसला समझाया जाएगा।व उच्च स्तर की कमेटी के गठन की माँग सरकार से की जाएगी जिससे निष्पक्ष जाँच इस मामले की हो सके।विशाल हमारे देश का बेटा है व इस देश की अस्मिता को बचाने का मूल्य वह चुका रहा है,हर भारतीय को विशाल जूड की मदद को आगे आना चाहिए।
Comments