नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव नारनौल 14 जून र्यावरण के प्रति चेतना जागृत करने और सकारात्मक सन्देश लोगों को तक पहुँचाने के निहितार्थ युवाओं के एक दल ने अनूठा करने की ठानी l इसी कड़ी में प्लोगर
स क्लब हरियाणा के कुछ युवाओं ने रचनात्मक कार्य करने का बीड़ा उठाया l अपने इस अभियान के तहत इन नोजवान दोस्तों ने मिलकर पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करने का मन बनाया l रविवार को इन सभी युवाओं ने मिलकर स्थानीय शोभासागर तालाब पर जाकर वहां सफाई अभियान चलाया और वहां पड़े कूड़े कचरे, प्लास्टिक व अन्य प्रकार के कचरे को उठाया और उसे निश्चित स्थान पर ले जाकर डाला l अपने इस अभियान के माध्यम से ये नौजवान लोगों को सन्देश देते हैं कि यह परिवेश हम सबका है और इसे साफ़ रखने कि जिम्मेदारी हम सबकी सांझी है l क्लब से जुड़े लोकांश भारद्वाज ने बताया कि वे लोग रविवार को जिस जगह जॉगिंग करते हैं उस जगह का पूरा कचरा बीन लेते हैं और वहां के वातावरण को स्वच्छ बनाते हैं l इस प्रकार हम न केवल वातावरण को साफ़ रखने में अपना योगदान देते हैं बल्कि देश के जिम्मेदार युवा होने का फ़र्ज़ भी अदा करते हैं l इन छोटे छोटे प्रयासों से ही समाज में बदलाव का रास्ता बनेगा l निष्कर्ष मानव ने कहा कि ऐसे प्रयास अगर सामूहिक रूप से संही करें तो नगर के सभी दर्शनीय स्थल, गली, पार्क एवं सार्वजनिक जगह बिना अतिरिक्त श्रम के साफ़ सुथरे हो सकते हैं l अनिल कुमार ने कहा कि अपने इस अभियान के तहत हम युवाओं ने पिछले रविवार को ढोसी स्थित च्यवन ऋषि के आश्रम में भी श्रमदान के माध्यम से पूरा कचरा उठाकर पहाड़ी से नीचे लाये थे और ढोसी धाम को साफ़ किया था l इस रविवार को शोभा सागर तालाब को सफाई कर अपना दायित्व निभाया l अनुज एवं संस्कार ने कहा कि वह हर रविवार को एक नई जगह से कूड़ा बीनकर उसे साफ़ बनाने में मदद करेंगे l युवाओं के इस सकारात्मक और नए कार्य को देखकर लोग उनकी प्रंशसा कर रहे हैं l इस अभियान में प्रतीक, अमित जांगिड अनिल, निष्कर्ष, लोकांश और अनुज शामिल रहे l क्या है प्लोगर्स कल्ब – क्लब से जुड़े लोकांश भारद्वाज ने बताया कि शाब्दिक अर्थ के अनुसार प्लोगर्स कल्ब का अर्थ है ऐसे लोगों का समूह जो जोगिंग करते हुए उस क्षेत्र में पड़ा कचरा उठाते हैं l इस कार्य से वे लोगों को अपने परिवेश को साफ़ सुथरा रखने का सन्देश देते हैं एवं पर्यावरण को बचने में मदद करते हैं l नारनौल क्षेत्र में यह प्रथम क्लब है जो इस प्रकार कि गतिविधियाँ आयोजित कर रहा है l भविष्य में भी ये लोग आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इस तरह का अभियान जारी रखेंगे
Comments