नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव नारनौल 14 जून। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जेआरसी सब कमेटी के चेयरमैन सुनील दत्त व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं जेआरसी सब कमेटी के वाइस चेयरमैन विजेंद्र श्योरा
के नेतृत्व व जेआरसी कॉर्डिनेटर टेकचंद यादव एवं ब्लॉक जेआरसी कोऑर्डिनेटर डॉ हंसराज गुर्जर एवं अशोक जोशी के सहयोग से चलाए जा रहे चलो गांव की ओर जनजागृति अभियान के तहत आज ग्राम पटीकरा में डोर टू डोर जन जागरूकता अभियान चलाया। अभियान की शुरूआत ग्राम पटीकरा में जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजेंद्र श्योराण एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष सामरिया ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए एक एक पौधा लगाकर की। जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने कहा कि इस महामारी के प्रति आमजन को जागरूक रहना बहुत जरूरी है। इस महामारी से बचने के लिए दो गज की दूरी ओर मास्क का प्रयोग हमेशा करें। भावुकता में कोई भी गलत कदम न उठाएं । खांसी, जुकाम, बुखार होने पर अपनी जांच अवश्य करवाएं । यदि किसी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है इस दौरान स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं पूर्ण सावधानी बरतें। उचित उपचार एवं सुरक्षा उपायों से आप शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे । जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र श्योराण ने कहा कि लोगों को इस महामारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए बल्कि इससे सावधान रहना चाहिए। इस महामारी से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करना चाहिए। हर रोज साफ -सुथरा मास्क पहनें। सप्ताह में अगर हर रोज नया मास्क ना पहन सके तो 2-3 मास्क अवश्य रखें जिन्हें हर रोज धोकर धूप में सुखाकर पहनना चाहिए। साबुन से हाथ धोना, दो गज की दूरी बनाए रखना और पौष्टिक आहार लेना बहुत जरूरी है । फिर भी कोई समस्या हो तो उचित डॉक्टरी सलाह लेना न भूलें । इस मौके पर नारनौल खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष सामरिया ने कहा कि लोगों को भीड़भाड़ वाले एरिया में जाने से बचना चाहिए । कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है। बिना किसी जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें। महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को घर से बाहर न जाने दें। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने घर के अंदर व आसपास सफाई रखनी बहुत आवश्यक है । इस मौके पर समाजसेवी सुरेश सैनी के सौजन्य से प्राप्त मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन को कोराना महामारी को हराने के लिए जेआरसी काउंसलर द्वारा वितरित किए। इस मौके पर जेआरसी काउंसलर अजय यादव, संजय योगी, राजेश यादव, त्रिभुवन वर्मा, रमेश सोनी डीपीई, शर्मिला यादव हसला ब्लॉक प्रधान, सूबे सिंह, नरेश यादव, सीमा यादव डीपीई, डीओसी सुनीता, गीता देवी, सुनील ग्रोवर, पुष्पेन्द्र, पवित्रा यादव, शिव हरिओम एवं समस्त पटीकरा विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।
Comments