जुनैद मामले में फरीदाबाद पुलिस के 12 कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज।

Khoji NCR
2021-06-13 12:11:34

जुनैद की मां की शिकायत पर बिछौर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा। पुन्हाना, कृष्ण आर्य शनिवार को हुए बवाल के बाद पुलिस ने जुनैद के शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद परिजनों ने शनिवार दे

र शाम को ही शव को सुपुर्दे ए खाक कर दिया। इस भयावह घटना के बाद रविवार को भी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दी। पुन्हाना में एहतियात को देखते हुए आरएएफ एवं आईआरबी के अलावा हरियाणा पुलिस के जवानों को शहर के चौक चौराहों पर तैनात किया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ जुनैद के परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस पर कार्यवाही के लिए बिछौर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की दी शिकायत में जुनैद की मां खतिजा ने कहा कि 31 मई को फरीदाबाद साइबर थाने की पुलिस के करीब 12 जवान उसके लडक़े जुनैद व उसके चार अन्य साथियों को सुन्हेड़ा बॉर्डर से तीन गाडियों में उठाकर ले गए। आरोप है कि जुनैद को छोडऩे की एवज में फरीदाबाद साईबर थाने की पुलिस ने 70 हजार रूपये लिए। जुनैद के आने बाद परिजनों ने देखा कि जुनैद के शरीर में गंभीर चोटे लगी हुई है। जिसके बाद से उसके परिजन इलाज के लिए छोटे डॉक्टरों पर उसे दिखाते रहे। आरोप है कि 11 जून को पुलिस की चोट के कारण जुनैद की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी। जिसके बाद उसे होड़ल अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गयी। बिछौर थाना प्रभारी रमेशचंद ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर फरीदाबाद पुलिस के साइबर सेल के जवान एसआई राजेश, एसआई सुरजीत, हेडकॉस्टेबल नरेश, एचसी दलबीर, एएसआई नरेन्द्र, एएसआई जावेद, एसएचओ बसंत सहित 7 नामजद व 5 अज्ञात पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 व 342, 34 की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आगामी कार्यवाही में जुटी है। वही फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि पूछताछ के दौरान जुनैद की कोई पिटाई नहीं की गई। वह किडनी रोग से पीड़ित था, जिसके कारण उसकी मौत हुई है। परिजनों द्वारा फरीदाबाद पुलिस पर हत्या के जो आरोप लगाए गए हैं। वे सरासर झूठ है।

Comments


Upcoming News