पुनहाना में हुए बवाल के बाद लगभग ढाई सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, पोस्टमार्टम के बाद जुनैद के शव को किया सुपुर्द ए खाक।

Khoji NCR
2021-06-13 11:08:07

पुनहाना, कृष्ण आर्य बीते रोज पुनहाना में जमालगढ़ निवासी जुनैद की मौत के बाद हुए बवाल में पुनहाना पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस पर हमला करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित

विभिन्न आरोपों सहित भा.द.स की धारा 147,148, 149, 186, 188, 332, 353, 307, 435 आईपीसी 3 पीडीपी एक्ट के तहत 58 नामजद व लगभग डेढ़ सौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया गया है। वही बिछोर थाना पुलिस ने मृतक जुनैद के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। जिसे परिजन ने रविवार सुबह गांव जमालगढ़ में ही सुपुर्द ए खाक कर दिया। पुन्हाना थाना प्रभारी बिलासाराम ने बताया कि 12 जून को जमालगढ़ निवासी जुनैद की मौत के बाद कुछ लोगों ने जुनैद के शव को पुनहाना अनाज मंडी के पास मुख्य मार्ग पर रखकर रोड जाम कर दिया था। इसके बाद इनमें से कुछ लोगों ने पुनहाना सिटी चौकी प्रभारी हरदेव सिंह, पीसीआर ड्राइवर लोकेश पर जानलेवा हमला किया। जिसमें वे दोनों चोटिल हो गए। इसके बाद उक्त लोगों ने पुलिस की सरकारी गाड़ी में आग लगाकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम किया। थाना प्रभारी के अनुसार उक्त लोगों में से शेर मोहम्मद एडवोकेट रूपडाका, इरशाद चेयरमैन रावलकी, समसुद्दीन चेयरमैन पुनहाना, राहुल पुत्र दाऊद, रसीद एडवोकेट पुत्र सार खां सहित 58 लोगों की पहचान हुई है। जिनमें से राहुल निवासी ठेक, आदिल पैमा रोड़, मोहम्मद आसिफ गौधोली, मोहसिन पटाकपुर, फैज सिरौली, मुद्दीन नकनपुर, हासम जमालगढ़, सैकुल बलई, को पुनहाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें मेडिकल कराने के उपरांत अदालत में पेश कर दिया गया है।

Comments


Upcoming News