पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- पुलिस अधीक्षक पलवल दीपक गहलावत भा0पु0से0 के नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देशों की पालना में सी0आई0ए0 पलवल की टीम ने दिनांक 02.12.2020 को करीब 3 ए.एम. पर, ए0एस0आई0 नर
न्द्र सिंह के नेतृत्व में मुखबर खास की सूचना पर करमन बार्डर होडल पर नाकाबंदी के दौरान ईको एच.आर.30यू.9921 में सवार आरोपी धमेंन्द्र पुत्र टीकम बिसम्बर पुत्र हंसराज नि0 गांव हुसैनी तहसील छाता जिला मथुरा यू0पी0 वा स्लीरियों गाडी एच.आर.73 ए 8580 में सवार आरोपी प्रवीन पुत्र बिजेन्द्र सुनिल पुत्र महाराजा नि0 गांव बडौली थाना चांदहट जिला पलवल को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में चैकिंग के दौरान स्लीरियों गाडी HR 73 A 8580 में लेकर जा रहे गांजा सहित गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। चैकिंग के दैरान स्लीरियों गाडी एच.आर.73 ए 8580 की पिछली सीट पर एक कटटा प्लास्टिक में 5 पैकेट गांजा पत्ती जिसका वजन 25 कि0गा्र0 वा गाडी की डिग्गी में रखे कटटा प्लास्टिक में 5 पैकेट गांजा पतती का वजन 26 किलो 100 ग्राम तथा दोनों कटटों का कुल वजन 51 किलो 100 ग्राम पाया। जो एक आरोपी मन्नु पुत्र हरवंश नि0 हुसैनी फरार होने में कामयाब रहा। आरोपीयान के खिलाफ मुकदमा नं0 488 दिनांक 02.12.2020 धारा 29/20-61-85 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना होडल जिला पलवल में दर्ज किया गया। आरोपीयान को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिन्हें आज पेश अदालत किया जावेगा। पुलिस अधीक्षक महोदय, पलवल ने पलवल की जनता से अपील की है कि नशा तस्करों के बारे कोई सुचना मिलती है तो पुलिस को तुरंत सूचित करे। पलवल पुलिस नशा तस्करी को पलवल से जड से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Comments