नारनौल 13 जून। नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के सूखे की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र के भूमिगत जल को रिचार्ज करने के लिए इस क्षेत्र में बरसाती पानी को कृष्णावती नदी में डालकर भूमिगत जल रिचार्ज क
ी प्रक्रिया पिछले 5 साल से अधिक समय से चल रही है। इस कड़ी में कृष्णावती नदी को नहर से कई जगह से जोड़ा जा चुका है। नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने इस विषय में एक नई जानकारी देते हुए बताया कि नांगल चौधरी से आगे राजस्थान बॉर्डर पर लगने वाले गांवों के पानी की रिचार्ज के लिए हाल ही में दो नई योजनाएं नदी को जोड़ने के लिए सरकार के पास भेजी गई थी। इसमें नहर से नौलाजा गांव एवं नांगल चौधरी शहर के बीच से एक लाइन डालने का काम चालू है। इसी के साथ सरकार ने दताल माइनर से ढाणी जाजमा से आगे कृष्णावती नदी को जोड़ने के लिए एक नई योजना मंजूर की है। उन्होंने बताया कि इस योजना पर कुल 65.72 लाख रुपए का खर्च आएगा। इस पर टेंडर की कार्रवाई करने के के बाद अगले 6 मास के अंदर यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार एक अन्य पाइपलाइन नहर से अकबरपुर स्कूल के पीछे होती हुई नदी से जोड़ी जा रही है। इस पर भी टेंडर हो चुका है। शीघ्र ही इस पर कार्य प्रारंभ होगा। डॉ यादव ने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि इस जिले में बरसाती पानी को अधिक से अधिक भूमिगत किया जाए ताकि क्षेत्र की जल व्यवस्था में सुधार हो और ट्यूबेल आगे भी चलते रहें।
Comments