-- कालका मेन रोड के दोनों तरफ लग रही टाइलों की जगह पर फुटपाथ बनाने को लेकर संगठन द्वारा भेजे गए पत्रों पर नहीं हुई कोई सुनवाई। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका मेन रोड के दोनों तरफ पीडब्ल्यूडी द
वारा टाइलें लगाने का कार्य चल रहा है। सामाजिक संगठन "मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन (रजि.)" इकाई हरियाणा, कालका की ओर से पैदल चलने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कालका रेलवे पुल से लेकर बीडीपीओ कार्यालय के नजदीक सड़क के दोनों तरफ पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ, जोकि तय मानकों के अनुसार हो, बनाने का अनुरोध पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को किया गया था। भेजे गये पत्र में लिखा गया था कि आमजनमानस के लिए फुटपाथ का बनना अति आवश्यक है, जिसे सरकार को प्राथमिकता के तौर पर बनाना चाहिए। देखने में आया है कि सड़क के लेवल के बराबर ही लग रही टाइलों का इस्तेमाल वाहन चालक कर रहे हैं। पहले राहगीर अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हुए सड़क किनारे की कच्ची जगह पर तो चल लेता था, परंतु अब तो उस कच्ची जगह का भी विभाग ने टाइलें लगाकर सड़क चौड़ी करने के लिए इस्तेमाल कर लिया है, ऐसे में राहगीर के लिए तो चलने के लिए जगह ही नहीं बची है। सड़क चौड़ी करने के नाम पर विभाग द्वारा आम जनता के पैसों की बर्बादी की जा रही है, जिसकी आवश्यकता ही नहीं है। पीडब्ल्यूडी विभाग को जनहित में राहगीरों के लिए फुटपाथ प्राथमिकता के तौर पर बनाना चाहिए था, लेकिन इसकी अनदेखी की जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर संगठन द्वारा टाइलों की जगह पर तय मानकों के अनुसार फुटपाथ का निर्माण करवाये जाने के लिए, दिनांक 4 जून 2021 को पत्रों के जरिये एसडीएम कालका, उपायुक्त पंचकूला, इंजीनियर-इन-चीफ पीडब्ल्यूडी पंचकूला, एसडीओ एवं सम्बंधित उच्चाधिकारी पीडब्ल्यूडी पंचकूला के अलावा विधायक कालका प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक लतिका शर्मा को अनुरोध किया गया था कि इस मामले को जनहित में संज्ञान लेते हुए शीघ्र ही उचित कार्यवाही करवाई जाए। उस उपरांत दिनांक 07 व 08 जून 2021 को भी सम्बंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को रिमाइंडर भेजे गए, परंतु किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया। इस जनहित मुद्दे पर कोई भी कार्यवाही न होने पर संगठन द्वारा मुख्यमंत्री से सीएम विंडो के माध्यम से गुहार लगाई गई है कि रोड के दोनों तरफ लगाई जा रही टाइलों की जगह पर फुटपाथ बनाये जाने के लिए सम्बंधित विभाग को शीघ्र ही निर्देश जारी करवाये जाएं, ताकि राहगीर अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हुए फुटपाथ पर चल सके तथा किसी हादसे का शिकार न हो पाए।
Comments