फिरोजपुर झिरका:- दो पक्षों की कहासुनी में फिरोजपुर झिरका एसडीएम को बीच-बचाव करना भारी पड़ गया। फिरोजपुर झिरका के एसडीएम को जब एक पक्ष के लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी द
डाली। दो पक्षों के झगड़े में लगभग 7 लोग घायल हो गए। एसडीएम और माहोली के रहने वाले पीडि़तों की ओर से सिटी पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है । जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर चालक वार्ड 10 स्थित जलेबी चौक के पास में ट्रेक्टर की ईटों को खाली कर रहा था। इसी बीच एक युवक की गाड़ी वहां आ गई। गाड़ी को साइड नहीं देने को लेकर उनमें झगड़ा हो गया। आरोप है कि युवक ने अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया और ट्रैक्टर चालक व उसके साथ मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर दी। झगड़ा एक जिम के सामने हुआ था। उस वक्त जिम में एसडीएम रीगन कुमार भी वहां आए दिन की तरह अपनी जिम कर रहे थे। उन्होंने वहां महिलाओं को देखते हुए दोनों पक्षों से गाली-गलौच ना करने की अपील की। लेकिन एक पक्ष भोंड गांव के लोग एसडीएम के साथ गाली गलौंज व बदत्तमीजी करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी मौजूद लोगों के सामने दे डाली। जबकि एसडीएम रीगन कुमार केवल दोनों पक्षों का बीच बचाव करते हुए गाली नहीं देने के लिए बार-बार कह कर रहे थे । क्या कहते हैं सिटी पुलिस चौकी इंचार्ज:- सिटी पुलिस चौकी इंचार्ज यशपाल का कहना है कि पुलिस को दो शिकायतें मिली हैं। दोनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम छापेमारी कर रही है।
Comments