ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूहं। आसिफ हत्याकांड में चार निर्दोषों को छोड़े जाने के विरोध में आज नूह् के गांधी पार्क में एक महापंचायत का आयोजन किया गया। मगर इस पंचायत में भीड़ नहीं जुटा पाए पंचायत
के आयोजक।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा था कि नूह् के गांधी पार्क में 12 जून को दस बजे एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस पंचायत में ज्यादा से ज्यादा लोगों से पहुंचने की अपील भी की गई थी।पंचयात का समय सुबह 10:00 बजे रखा गया था मगर महापंचायत 11:00 बजे शुरू हुई जिसमें मेवात के कुछ मौजूद लोगों के साथ नूहं विधानसभा के विधायक चौधरी आफताब अहमद भी शामिल में हुए थे ।जब पंचयात में दिग्गज नेता नही पहुचे तो महापंचायत का नाम बदलकर केवल एक मीटिंग कर दिया। पंचायत में पहुंचे मौजूदा विधायक करीब 20 मिनट बाद वहां से ही निकल लिए। पंचायत में भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। आखिर में प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि या तो प्रशासन द्वारा छोड़े गए चार दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करें अन्यथा नुहू जिले में जगह-जगह धरना प्रदर्शन किए जाएंगे। एक विशाल महापंचायत का भी आयोजन किया जाएगा पंचायत में कुछ लोगों ने भाषण बाजी करते हुए पंचायत को खत्म कर दिया। इस मौके पर एडवोकेट ताहिर हुसैन देवला, आसिफ अली चंदैनी ,बरहा फि0 नमक ,अकबर रहना, लियाकत भड़नंगाका मौजूद रहे।
Comments