हथीन/माथुर : शनिवार को हथीन के उपमंडल नागरिक अस्पताल में उस समय मरीजों में एक चिकित्सक के प्रति रोष उत्पन्न हो गया, जब चिकित्सक मरीजों की पर्ची को फैंक कर कुर्सी छोड कर चलता बना। अस्पताल में मौ
जूद मरीजों ने बताया कि वे यहां लगभग एक डेढ घंटा से डाक्टर का इंतजार कर रहे हैं और डाक्टर साहब हैं कि एसएमओ के कमरे में आराम से बैठे हुए हैं। मरीजों ने और उनके साथ आए परिजनों ने बताया कि वे कई बार डाक्टर से कह चुके हैं, हमें देख लो लेकिन 2 मिनट, कभी 10 मिनट कहकर काफी देर से टरका रहे हैं। जब मरीज मीडियाकर्मियों के सामने अपनी व्यथा सुना रहे थे तो एसएमओ के कमरे में बैठे उक्त डाक्टर को पता चला और तुरंत वहां से उठकर दंत चिकित्सक वाले कमरे में जाकर खाली कुर्सी पर बैठ गया और मरीजों की पर्ची देखने लगा। इस पर जब उक्त चिकित्सक से पूछा कि मरीज आरोप लगा रहे हैं वे लगभग एक डेढ घंटा से आपका इंतजार कर रहे हैं तो इतना सुनते ही उक्त चिकित्सक ने कहा कि मरीजों का क्या है, कुछ भी आरोप लगा सकते हैं और एक महिला मरीज की ओपीडी पर्ची फैंककर कुर्सी छोड कमरे से चलते बने। उन्हें कमरे से जाता देख मरीजों में रोष उत्पन्न हो गया। इस बारे में जब प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. विजय कुमार से सम्पर्क साधकर मामला उनके संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने बताया कि हथीन में डाक्टरों की वैसे ही कमी है, जैसे तैसे हम काम चला रहे हैं। उक्त डाक्टर की कोविड सैंटर में डयूटी लगी हुई थी, जिसे ऑन कॉल बुलाया गया है। जब उनसे डाक्टर द्वारा मरीजों के साथ किए गए व्यवहार के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि ऐसा है तो उन्होंने गलत किया है, ऐसा नहीं करना चाहिए। वहीं इस संदर्भ में जब इस मामले को सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त चिकित्सक के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
Comments