हथीन/माथुर : हथीन-मिंडकौला रोड स्थित मिंडकौला डिस्ट्रीब्यूटरी में किसानों ने पानी छोडने की मांग की है। किसानों ने बताया कि नहर में पानी पिछले काफी दिनों से नहीं आ रहा है और कडाके की गर्मी पड र
ी है। भूजल स्तर काफी नीचे जा चुका है। ऐसे में उन्हें अपने खेतों की सिंचाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। किसानों ने बताया कि इस नहर से दर्जनों गांवों के किसानों की हजारों एकड कृषि भूमि की सिंचाई होती है। लेकिन पिछले कई दिनों से नजर बिल्कुल सूखी पडी हुई है। डीजल इंजन द्वारा सिंचाई करना काफी महंगा पड रहा है। क्योंकि डीजल लगभग 87 रूपये लीटर आ रहा है। डीजल इंजन से सिंचाई करना किसानों के लिए खेती का सौदा काफी महंगा पड रहा है। इलाके के किसानों ने सरकार से मांग की है कि सूखी पडी मिंडकौला डिस्ट्रीब्यूटरी में पानी छोडा जाए ताकि वे अपनी फसल की सिंचाई कर सकें।
Comments