तावडू में तंबाकू निषेध कानून का असर फीका, प्रशासन बेखबर।

Khoji NCR
2021-06-11 12:19:16

तावडू, 11 जून (दिनेश कुमार): तंबाकू निषेध पर बने कानून का असर क्षेत्र में नहीं दिखाई दे रहा। प्रतिबंध के बावजूद तंबाकू युक्त गुटखा सरेआम उपभोक्ताओं को परोसा जा रहा है। जिस ऐवज में दुकानदार चांदी

काट रहे हैं। लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि तंबाकू निषेध बने कानूनों की सख्ती से पालना कराई जाए। ताकि लोगों के जीवन से खिलवाड न हो सके। एडवोकेट दीपक सतीजा, रामलाल, हरीश कुमार, समाजसेवी कमल सिंह सहरावत, राधेश्याम, ओमप्रकाश, विजय, जितेन्द्र, राहुल कुमार, राजकुमार, रोशन लाल, रोहताश यादव आदि ने बताया कि प्रतिबंधित गुटखा शहर व क्षेत्र के बाजारों के साथ-साथ गली-मौहल्ले में दुकानों पर खुले आम बेचा जा रहा है। वहीं 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बीडी-सिगरेट व तंबाकू युक्त सामग्री दुकानदारों द्वारा खुले आम बेची जा रही है। जिससे तंबाकू निषेध पर बने कानून की हवा निकल रही है और क्षेत्रवासी नशे की गर्त में जा रहा है। खासकर युवा पीढी नशे की चपेट में आ रही है। प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया तो सरकार के सभी वायदे खोखले हो जाएगें।

Comments


Upcoming News