होडल, 11 जून, डोरीलाल गोला नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को वार्ड पार्षदों की वजट को लेकर होने वाली बैठक को पार्षदों के नहीं पहुंचने के कारण रदद कर दिया गया। बैठक में क्षेत्रीय विधायक के साथ
ात्र दो ही वार्ड पार्षद पहुंचे। नगर परिषद प्रशासन ने पार्षदों की होने वाली बैठक को लेकर पुलिस के भी पुक्ता इंतजाम किए गए है। सभागार के गेट पर मौजूद पुलिस बल को वार्ड पार्षदों, विधायक व अधिकारियों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को सभागार में प्रवेश न देने के आदेश थे। वार्ड पार्षदों के लंबे इंतजार के बाद बैठक को रदद करना पडा। क्षेत्र में होने वाले विकाश कार्यों को लेकर शुक्रवार को वार्ड पार्षदों की नगर परिषद के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया था। नगर परिषद प्रशासन की ओर से वार्ड पार्षदों की इस बैठक को शुरू होने का समय सुबह 11 बजे का निश्चित हुआ था। वजट को लेकर होने वाली बैठक में वार्ड पार्षदों के साथ आने वाले उनके परिजन को रोकने के लिए पुलिस की पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा नगर परिषद अधिकारियों ने सभागार के गेट पर तैनात पुलिस बल बैठक में रहने वाले वार्ड पार्षदों, अधिकारियों व विधायक के नामों की सूचि भी दी हुई थी। सभागार के गेट पर मौजूद पुलिस बल उन्हीं पार्षदों व अधिकारियों को बैठक में जाने की इजाजत दे रहे थे जिनके नाम लिस्ट में थे। वजट को लेकर 21 वार्डों के पार्षदों की होने वाली इस बैठक में विधायक जगदीश नायर के साथ वार्ड के मात्र दो पार्षद तपेंद्र कढेरा व लखन ही पहुंच सके अन्य पार्षद बैठक में गैरहाजिर रहे। वार्ड पार्षदों का कई घंटे इंतजार करने के बाद भी जब अन्य पार्षद बैठक में नहीं पहुंचे तो बैठक का रदद् कर दिया गया। इस मामले में नगर परिषद चेयरपर्सन आशारानी तायल का कहना है कि उनकी तबीयत खराब होने के कारण वह बैठक में नहीं पहुंच सकी। उन्होंने कहा कि उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से फोन पर बैठक की जानकारी ली तो उन्हें पता चला की पार्षदों की गैरमौजूदगी के कारण बैठक का रदद कर दिया गया है।
Comments