पैट्रोल-डीजल के बढते दामों को लेकर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Khoji NCR
2021-06-11 11:09:20

होडल, 11 जून, डोरीलाल गोला कांग्रेस पार्टी के आह्वाण पर पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में बढ़ती अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर क्षेत्र के पूर्व विधायक उदयभान ने कार्यकर्ताओं सहित करमन बॉर्डर प

र स्थित सरकारी पेट्रोल पंप पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। विराध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक उदयभान ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार के जनविरोधी नीतियों के चलते इस महामारी के बीच भी पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। ईंधन की कीमतों में यह ऐतिहासिक और निरंतर वृद्धि ऐसे समय में हो रही है जब देश के नागरिक कोविड-19 की दूसरी लहर की मार से जूझ रहे हैं। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है जिससे सभी घरेलू और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। पिछले 13 महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 25.72 रूपए और 23.93 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गईं है। इस साल के पिछले पांच महीनों में कुल 43 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि दर्ज की गई है। यह मोदी सरकार द्वारा की गई सार्वजनिक लूट का एक उदाहरण है। इन विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से बीजेपी सरकार से पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में की गई बेतहासा वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की गई। आज इस प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन के दौरान पेट्रोल कि किमतों में हो रही निरंतर वृद्धि एवम् अभूतपूर्व आर्थिक मंदी, व्यापक बेरोजगारी, भत्तों में कटौती व् खत्म होती नौकरियों तथा आसमान छूती कीमतों के बोझ तले दबे लोगों पर उसके प्रभाव के मुद्दे को लेकर आज यह सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया है। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के युवा नेता देवेश कुमार, उदय सिंह सौरोत, ओमबीर शर्मा, पृथ्वी ङ्क्षसह, राजेंद्र नंबरदार, सुनील मित्तल, मेजर नंबरदार के अलावा अन्य सैकडों पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

Comments


Upcoming News