हथीन / माथुर : पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत के नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देशों की पालना में सीआईए पलवल की टीम ने बुधवार को एएसआई नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मुखबर खास की सूचना प
करमन बार्डर होडल पर नाकाबंदी के दौरान ईको में सवार आरोपी धर्मेंद्र पुत्र टीकम , बिसम्बर पुत्र हंसराज निवासी गांव हुसैनी तहसील छाता जिला मथुरा व स्लीरियों गाडी में सवार आरोपी प्रवीण पुत्र बिजेन्द्र सुनिल पुत्र महाराजा निवासी गांव बडौली थाना चांदहट जिला पलवल को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में चैकिंग के दौरान स्लीरियों गाडी में लेकर जा रहे गांजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चैकिंग के दैरान स्लीरियो गाड़ी की पिछली सीट पर एक कटटा प्लास्टिक में 5 पैकेट गांजा पत्ती जिसका वजन 25 किलोग्राम व गाडी की डिग्गी में रखे कटटा प्लास्टिक में 5 पैकेट गांजा पत्ती का वजन 26 किलो 100 ग्राम तथा दोनों कटटों का कुल वजन 51 किलो 100 ग्राम पाया। जो एक आरोपी मन्नु पुत्र हरवंश निवासी हुसैनी फरार होने में कामयाब रहा। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 29/20-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना होडल में दर्ज किया गया। आरोपियों को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिन्हें पेश अदालत किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने जनता से अपील की है कि नशा तस्करों के बारे कोई सूचना मिलती है तो पुलिस को तुरंत सूचित करेंं। पलवल पुलिस नशा तस्करी को पलवल से जड से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Comments