प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में की गयी थी पुलिस बल की तैनाती -: आप की कुरुक्षेत्र इकाई के साथ प्रदर्शन में मौजूद रहे गौरव बख्शी -: कहा महंगाई ने गरीब आदमी की तोड़ी कमर कुरुक्षेत्र, 11जुन (सुदेश गो
यल):आम आदमी पार्टी ने 11 जून को हरियाणा के सभी मुख्यालयों पर पेट्रोल डीज़ल व खाद्य तेलों की बढ़ी क़ीमतों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।आम आदमी पार्टी युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष गौरव बख्शी ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का जन हित में यह बहुत सराहनीय कदम है।कुरुक्षेत्र में इस प्रदर्शन में प्रदेश प्रवक्ता सुमित हिंदुस्तानी,बाबू राम मथाना,रमेश गर्ग,अशोक गर्ग,लखविंदर राणा,युवा हल्का अध्यक्ष लाडवा कृष्ण कुमार के साथ सभी प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। गौरव बख्शी ने कहा कि आप हरियाणा के प्रभारी व राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता जी के मार्गदर्शन में आम आदमी पार्टी हरियाणा में हमेशा से आम आदमी की आवाज़ को उठाती रही है।चाहे वो बेरोज़गारी की बात हो अथवा सरकारी नौकरियों में बरती गयी अनियमिताओं की आम आदमी पार्टी प्रमुखता से सभी मुद्दों को उठाने का काम करती है।आम आदमी पार्टी सत्ता लोलुप न होकर व्यवस्था परिवर्तन में विश्वास करने वाली पार्टी है।इस पार्टी में सुशिक्षित लोगों की देश प्रेम व देश के विकास की भावना जुड़ी हुई है। गौरव बख्शी ने कहा कि यह देश व प्रदेश का दुर्भाग्य है कि ऐसे उदासीन शासक हमें मिले जो आम जनता के दर्द को समझ नहीं पा रहे।चाहे वो किसानों की बात हो या समाज के किसी भी वर्ग की यह सरकार उन्हें दोनो हाथों से लूटने में लगी है।छात्रों की फ़ीस इतनी बढ़ा दी गयी है कि आम परिवार के बच्चे शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं।आम आदमी पार्टी हरियाणा में आम जनता की आवाज़ को निरंतर उठाती रही है व आगे भी ऐसे ही सरकार के जनविरोधी नीतीयों का विरोध हमारी पार्टी करेगी।
Comments