चिराग गोयल, फ़िरोज़पुर झिरका।-अपराध जांच शाखा पुन्हाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार ने बतलाया कि उनकी टीम गश्त के दौरान नाहरपुर बस अड्डा पर मौजूद थी उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शौकीन प
ुत्र दीनमोहम्मद निवासी नहारपुर जिला नूंह नशीली दवाईयों को बेचने का धंधा करता है । और जिसने आज भी अपने घर पर नशीली दवाईयाँ बेचने के लिये रखी हुई है सूचना मिलते ही बताये गये स्थान पर दबिश देकर आरोपी शौकीन उपरोक्त को गिरफ्तार करके उसके मकान से 110 शीशी रुकुफ, 600 शीशी वैसीयरेक्स, 93,000 टेबलेट अलप्रनॉ, 1,19,280 स्पस्नोवों कैप्सूल, 5,0000 सिविडल टेबलेट, एक पेटी पेंटादडीप इंजेक्शन व एक पेटी ट्रमनोफ़ इंजेक्शन नशीली दवाईयों को बरामद किया। नियमानुसार पुलिस ने नशीली दवाईयों को बरामद करके कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना पुन्हाना में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । आरोपी शौकीन उपरोक्त से मुकदमा के सम्बध में गहनता से पूछताछ की जा रही है । आरोपी को आज नियमानुसार अदालत में पेश किया गया ।
Comments