खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह विधायक व हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने बृहस्पतिवार को नूंह जिले के बिजली अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि बिजली आपूर्ति स
ुनिश्चित की जाए ताकि लोगों को बिजली पानी की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। इस बैठक में नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बिजली अधिकारियों से टपकन में नए फीडर व मेवली में नए सब स्टेशन के काम को तेज रफ्तार देने को कहा है जिससे आसपास के गांवो को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। विधायक ने घासेड़ा व उजीना सब स्टेशन में हो रही दिक्कत पर भी बिजली अधिकारियों से जवाब मांगा, अधिकारियों ने बताया कि अब समस्या को सुलझा लिया गया है, जिससे अब बिजली आपूर्ति सही रहेगी। रोजका मेव, उजिना, साकरस, पिनगवा में एसडीओ बैठने की प्रक्रिया पर भी अधिकारियों संग चर्चा हुई। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए एक काउंटर बनाया जाए ताकि आसानी से लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। उन्होंने पब्लिक हेल्थ के लिए बिजली आपूर्ति के बारे में जोर देकर कहा कि यहां बिजली बाधित नहीं हो ताकि पानी आपूर्ति की समस्या से बचा जा सके। चौधरी आफताब अहमद विधायक ने आईबीएस संघैल के कार्य के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की है। मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि दो दिन पहले उन्होंने चंडीगढ़ में बिजली मंत्री से मुलाकात की जिसमें इलाके में बिजली आपूर्ति की मांग व नए फीडर व व्यवस्था में सुधार प्रमूख मुद्दे थे। इसके बाद जिले के बिजली अधिकारियों संग बैठक की है ताकि इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो। चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि गर्मी भीषण आग बरसा रही है इसलिए ये जरूरी है कि बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो, उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी लापरवाही के लिए बक्शा नहीं जाएगा। आंधी व अन्य कारणों से बाधित बिजली लाइन को प्राथमिकता पर सुचारू करने की बात पर जोर दिया गया है चौधरी आफताब अहमद ने अधिकारियों से किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देने में प्राथमिकता व गंभीरता को बढ़ाने के लिए कहते हुए कहा कि पुराने लंबित आवेदकों को तुरंत कनेक्शन देने का काम किया जाए जिसपर अधिकारीयों ने उन्हें आश्वस्त किया है।
Comments