नूंह बार के प्रधान ने कार कम्पनी पर लगाए गंभीर आरोप, बुकिंग राशि देने के बाद भी आजतक कार के लिए खाने पड रहे हैं धक्के

Khoji NCR
2021-06-11 09:25:02

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह बार के प्रधान के साथ हूंडई कार कम्पनी के शॉरूम के कर्मचारियो द्वारा कथिततौर से धोखाधडी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित ने कई बार मौखिक तौर पर समझाने क

प्रयास किया लेकिन बात नही बनने पर अब कानूनी व न्यायिक कार्यवाही शुरू कर दी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नूंह बार के प्रधान साजिद हुसैन सलम्बा पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी गांव सलम्बा तहसील व जिला नूंह ने जानकारी दी कि उसने दिनांक 02.12.2020 को क्रेटा कार जेएमवी हूंडई शॉरूम अलीपुर सोहना से बुक की थी और 21000/-रूपये बतौर पेशगी भी दे दी थी और कम्पनी ने कार को 6 महीने के भीतरे देने का करार किया था, लेकिन आज तक भी उनको कार नही दी गई है तथा 1 लाख रूपये अधिक मांगे जा रहे हैं और कम्पनी ने कार में से कुछ विशेषताएँ भी हटा दिये हैं, जबकि उन्होंने कार की बुकिंग के वक्त तय रकम के अनुसार ही पेमेंट करने की बात कहने पर आज तक भी उनको कार मुहैया नही की गई है तथा जब भी वह एजेंसी के कर्मचारियों से बात करते हैं तो वह कार देने में आनाकानी करते हैं और उनके साथ बदस्लूकी, बदतामीजी की गई हैं। उन्होंने बताया कि कम्पनियों के कर्मचारियों ने उनके उपभोक्ता अधिकारों का हनन किया है तथा उनके साथ धोखाधडी की है तथा अलग से अधिक राशि की मांग की जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया हैं, क्योकि इससे उनकी मानहानि भी हुई है। वहीं, कार कम्पनी द्वारा नूंह बार के प्रधान के साथ गलत व्यवहार करने पर नूंह बार के वकीलों में अक्रोष है और उन्होंने कहा कि अगर कार कम्पनी ने प्रधान की समस्या का समाधान नही किया तो वह भी बार प्रधान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मोर्चा खोल देंगे।

Comments


Upcoming News