क्राइम सेल की टीम ने गौ तस्करों के चंगुल से छुड़ाए बीस गौधन

Khoji NCR
2021-06-10 12:33:48

गौ तस्कर हुए मौके से फरार। चिराग गोयल,फ़िरोज़पुर झिरका।- पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गुप्तचर द्वारा सूचना मिली की कुछ गौ तस्कर बंद गाड़ी कंटेनर में गोवंशो की हत्या करने के लिए शहर से ह

ोते हुए राजस्थान से जा रहे हैं। अगर नाकाबंदी कर दी जाए तो गौ तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया जा सकता है। गुप्तचर की सूचना को सच मानकर दुरुस्त नाकाबंदी कर दी गई, और क्राइम ब्रांच की टीम 50 गज दूरी पर कंटेनर गाड़ी को रोकने के लिए लोहे का कांटा लेकर खड़ी हो गई। अचानक कस्बा फिरोजपुर झिरका से तेज रफ्तार के साथ कंटेनर गाड़ी आते दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने के लिए इशारा किया तो चालक तेज गति से गाड़ी को दौड़ाने लगा वहीं पुलिस ने लोहे का कांटा गाड़ी के आगे डाल दिया और गाड़ी के पिछले टायर मैं लगा और गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने लगा चालको ने गाड़ी को थोड़ी सी आगे खड़ी करके प्लास्टिक का कट्टा तथा गोकशी से संबंधित सामान को अपने हाथ में लेकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी कंटेनर को खोल कर चेक किया तो उसमें 20 गोधन मिले जिनके हाथ और मुंह क्रूरता पूर्वक बुरी तरह रस्सियों के साथ बंधे हुए मिले। जिसे पुलिस ने गाड़ी कंटेनर व गोवंशो को अपने कब्जे में ले लिया। वही क्राइम ब्रांच के इंचार्ज कंवरपाल सिंह ने बताया कि बरामद हुई समस्त गोधनों को शहर के स्थानीय गौशाला में छुड़वा दिया गया है। मौके से फरार गौ तस्करों को गो एक्ट इससे संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।

Comments


Upcoming News