कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड गाइडलाइन्स का पालन जरूरी समय पर पूरे होंगे जिले में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट जिला में सक्षम युवा योजना को दिया जाएगा बढ़ावा खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह
नूंह ,10 जून : जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है।इसके साथ साथ कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना चाहिए। जिला उपायुक्त ने यह बात आज आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ते हुए जिला में अब राहत की खबर यह है कि अब कोरोना से संक्रमण में कमी आई है और कल जिला में कोई भी कोरोना संक्रमण का केस नहीं आया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए हमें लापरवाह नहीं होना चाहिए और इस महामारी से निपटने के लिए हमें निरंतर कोरोना के विरूद्ध प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए । उन्होंने कहा कि भले ही सरकार ने लॉकडाउन में ढील दी है लेकिन फिर भी हमें गैर जरूरी कार्यों के लिए घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और यदि किसी कार्य के लिए हम घर से बाहर निकलते हैं तो हमें मास्क का प्रयोग जरूर करना चाहिए । जिला उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि तीसरी लहर में हमें किन दवाइयों संयंत्रों की जरूरत हो सकती है उसके लिए पहले से ही तैयारी कर कर रखें। उन्होंने कोरोना महामारी की अपेक्षित तीसरी लहर से बचाव के लिए कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन करवाना ही एकमात्र उपाय हैं इसलिए मैं जिला के लोगों से यह आव्हान करता हूं कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन करवाएं और स्वयं को और समाज को इस महामारी से लड़ने की दिशा में कारगर कदम उठाएं । उन्होंने जिला में विकास कार्यों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्टों के बारे में बताते हुए कहा कि प्रशासन की पूरी कोशिश होगी की सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों और जिला के लोगों को इन प्रोजेक्टों का लाभ मिल सके । उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिला में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए सक्षम युवा योजना का लाभ लेकर जिला के युवाओं को कार्य दिया जाएगा और जिला में कर्मचारियों की कमी को एक हद तक पूरा करने की कोशिश की जाएगी ।
Comments